डीजे की तेज आवाज और धुंए से भड़की मधुमक्खियों का बारातियों पर हमला

जे की तेज आवाज और जनरेटर के धुंए से भड़की मधुमक्खियों ने बारातियों पर हमला बोल दिया | बारातियों   में भगदड़ मच गई, दुल्हे ने तो किसी तरह कमरे में बंद कर राहत ले ली पर नाच रहे कई बाराती इसके शिकार हो गये |

रायपुर। डीजे की तेज आवाज और जनरेटर के धुंए से भड़की मधुमक्खियों ने बारातियों पर हमला बोल दिया | बारातियों   में भगदड़ मच गई, दुल्हे ने तो किसी तरह कमरे में बंद कर राहत ले ली पर नाच रहे कई बाराती इसके शिकार हो गये | मामला नगरी इलाके के डोकाल गांव का बताया गया है|

बताया जाता है कि धमत्री जिले के पालवाड़ी गांव से डोकाल गांव से बारात आई थी। डीजे  कि तेज धुन पर बाराती नाचने लगे। इसी दौरान मुधुमक्खियों ने बारातियों पर हमला बोल दिया | बारातियों में  भगदड़ मच गई।

दूल्हे ने तो किसी तरह खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। पर बारातियों पर टूट पड़े  मधुमक्खियों के हमले के चपेट में कई बाराती आगये । इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे धमतरी ले जाया गया ।

बताया गया कि डीजे के जनरेटर से निकले धुंए और तेज आवाज से मधुमक्खियां भड़क गईं और सीधे बारातियों पर टूट पड़ीं थीं। बारातियों को पता ही नहीं चला कि वहां मधुमक्खियों का छत्ता है।

attack on processionsDJ's loud soundraging beessmokeडीजे की तेज आवाजधुंएबारातियों पर हमलाभड़की मधुमक्खियों
Comments (0)
Add Comment