पिथौरा गिरना के जंगल में महुआ बीन रही वृद्धा-नाती की मधुमक्खियों के हमले में मौत

पिथौरा थानांतर्गत ग्राम गिरना में मधुमक्खियों के हमले से एक वृद्धा एवम उसके 5 वर्षीय नाती की मौत हो गयी।मृतक महुआ बीनने जंगल गए थे।

पिथौरा। पिथौरा थानांतर्गत ग्राम गिरना में मधुमक्खियों के हमले से एक वृद्धा एवम उसके 5 वर्षीय नाती की मौत हो गयी।मृतक महुआ बीनने जंगल गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार मूलतः ओडिशा  के अमोदी निवासी जहुरमती बाई पति सुधीर सिंह 70 एवम बुंदेली के समीप ग्राम छिंदोली निवासी अपने नाती साहिल पिता समेलाल के साथ गिरना के जंगल मे महुआ बीनने आज गुरुवार की सुबह से गए थे।

इस बीच समीप के एक पेड़ में मधुमक्खी का बड़ा छत्ता था।जिसे एक बाज ने चोंच मार दी।बाज की इस हरकत से मधुमक्खियां अपना छत्ता छोड़कर आसपास काम कर रहे लोगो पर टूट पड़े।

 

मधुमक्खियों के हमले से पांच वर्षीय साहिल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि वृद्ध जहुरमती को गम्भीर हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया।स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के पूर्व ही जहुरमती की  भी मौत हो गयी।

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के शरीर के अनेक हिस्सो में माधुमक्खी के जहरीले कांटे घुसे थे।बहरहाल दोनों मृतकों के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

दोनों मृतक बाहर से आये थे
ग्रामीणों के अनुसार मृतक वृद्धा जहुरमती मूलतः  ओडिशा के अमोदी में रहती है परन्तु विगत छह माह से वह अपने पुत्र समेलाल के यहां गिरना में रहती थी। मृतक बालक साहिल भी मूलतः छिंदोली का निवासी है।वह जहुरमती की बेटी का पुत्र था।वह विगत माह भर से गिरना में अपनी नानी के साथ रहता था।

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

died in bees attackold woman and grandson living without MahuaPithorgirna forestपिथौरा गिरना जंगलमधुमक्खियों के हमले में मौतमहुआ बिन रही वृद्धा और नाती
Comments (0)
Add Comment