महासमुंद: मछली मारते करंट से दो मनरेगा मजदूरों की मौत

महासमुंद-जिला मुख्यालय के समीप पतेरापाली डायवर्सन में मछली मारते दो लोगों की करंट से मौत हो गई जबकि उनके 3 साथी बाल बाल बच गए।

महासमुंद| छत्तीसगढ़ के  महासमुंद-जिला मुख्यालय के समीप पतेरापाली डायवर्सन में मछली मारते दो मनरेगा मजदूरों की करंट से मौत हो गई जबकि उनके 3 साथी बाल बाल बच गए।

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के कोई 5 किलोमीटर दूर स्थित पतेरपाली डायवर्शन में कुल 5 ग्रामीण मनरेगा के कार्य निपटा कर सुबह कोई 11 बजे सितली नाला के पतेरपाली डायवर्सन पहुच कर मछली पकड़ रहे थे।

मछली फसाने के लिए ग्रामीण जाल बिछा ही रहे थे कि तभी नाला मे लगे टुल्लू पम्प के करेंट के चपेट मे दो ग्रामीण आ गए। जिससे साकू राम ध्रुव (60 )पिता सुकलाल ध्रुव जीवराज (55) पिता बगतार ध्रुव की मौत करंट लगने से मौके पर ही हो गई |

बताया जाता है कि मृतकों में जीवराज ध्रुव को बचाने गये साकू आगे आया था जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया जिससे दोनो की मौत हो गई ।

मृतक के परिजनों के अनुसार गेंदराम व् प्रदीप सितली नाला में गाँव के साकू राम ध्रुव,जीवराज ध्रुव,शंकर गाडा,मोहन संवरा,कन्हाई यादव मनरेगा कार्य से आकर सितली नाला डायर्वसन मे मछली मारने के लिए जाल बिछा रहे थे तभी यह घटना घटित हो गई।

इस घटना को प्रत्यक्ष देख रहे मृतक के तीनों साथियों को यह समझते देर नही लगी कि उनके दोनों साथी  करंट से ही मारे गए है लिहाजा उन्होंने सबसे पहले टुल्लू पम्प बन्द कर उसका कनेक्शन अलग किया।

बाद में घर कोटवार ने घटना की सूचना महासमुन्द पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुची ओर मर्ग कायम कर जांच प्रारम्भ कर दी।बहरहाल दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये है।

CurrentDeath of two MNREGA workersfishingकरंटदो मनरेगा मजदूरों की मौतमछली मारते
Comments (0)
Add Comment