ओडिशा झारबंद के 2 तस्कर 93 किलो गांजा के साथ छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पटेवा पुलिस ने कार सवार ओडिशा झारबंद के दो तस्कर से 93 किलो गांजा जब्त किया है | गांजा की कीमत कीमत 9,24,000 रूपये आंकी गई है |

महासमुंद| छत्तीसगढ़ के  महासमुंद जिले की पटेवा पुलिस ने कार सवार ओडिशा झारबंद के दो तस्कर से 93 किलो गांजा जब्त किया है | गांजा की कीमत कीमत 9,24,000 रूपये आंकी गई है | पुलिस ने प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया है |

पुलिस के मुताबिक कल 13 मई को सूचना मिली कि झलप पिथौरा की ओर से दो व्यक्ति एक सिल्वर कलर की डस्टर कार   CG 6 B 3475 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रहे हैं |

सूचना पर एनएच 53 रोड पटेवा पर नाकाबंदी कर उक्त कार को  रोका गया | ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सत्यानंद बेहरा पिता पूर्णचंद बेहरा एवं बगल वाले सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विकास जगत पिता सोनाराम जगत बताया | ये दोनों ओडिशा के ग्राम तोरला, थाना  झारबंद, जिला बरगढ के निवासी हैं|

इनके कब्जे की डस्टर कार क्रमांक CG 6 B 3475 के डिक्की एवं पीछे सीट में अलग अलग बोरियो में कुल 93 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा  बरामद किया गया जिसे जब्त  कर सीलबंद किया गया।

आरोपियो के संयुक्त कब्जे से 93  किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 9,24,000 रूपये, एक रेडमी नारजो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5,000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन डस्टर कार क्रमांक CG 6 B 3475 कीमती 7,00,000 रूपये कुल जुमला 16,29,000 रूपये जब्त  कर विधिवत कार्यवाही की गई|

आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 20(b)  नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

यह रही टीम

थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर के मार्गदर्शन में ASI बलराम साहू, दरबारी राम तारम, आरक्षक सुनील चन्द्रवंशी, तिलक साहू, अनिल बंजारे, सद्दाम सूरज कुर्रे एवं थाना पटेवा स्टाफ

 

2 smugglers from Odisha Jharband93 किलो गांजा के साथarrested in Chhattisgarhwith 93 kg of ganjaओडिशा झारबंद के 2 तस्करछत्तीसगढ़ में गिरफ्तार
Comments (0)
Add Comment