जांजगीर का युवक ओडिशा से गांजा लाते सरायपाली में गिरफ्तार

जांजगीर के युवक को ओडिशा से गांजा लाते सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है |  मोटरसाइकिल की सीट पर फोम की जगह गांजा छिपाकर तस्करी कर रहा था | बरामद गांजा की कीमत 1 लाख बताई गई है |

महासमुंद |  जांजगीर के युवक को ओडिशा से गांजा लाते सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है |  मोटरसाइकिल की सीट पर फोम की जगह गांजा छिपाकर तस्करी कर रहा था | बरामद गांजा की कीमत 1 लाख बताई गई है |

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य  ओडिशा  के महासमुंद जिले के सरहदी इलाकों पर पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर निगाह रही जा रही है | कल 23 फरवरी को ओडिशा की ओर से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी | सरायपाली  पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक  बिना नंबर की  प्रो मोटरसाइकिल   में पदमपुर की ओर से एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा परिवहन करते सरायपाली होते हुए सरसींवा की ओर जाने वाला  है।

सूचना पर पुलिस टीम ने  सरसींवा रोड भट्ठी मोड़ पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त वाहन का इंतजार कर रही थी|  कुछ  देर बाद  सरायपाली की ओर से बिना नंबर की मोटरसाइकिल को आते देख रोका गया  गया|

मोटरसाइकिल चालक ने  नाम पता   प्रेम लाल कहरा पिता तुलसीराम   निवासी वार्ड नंबर 25 चर्च के पास जांजगीर का रहने वाला बताया । उक्त व्यक्ति  से  पूछताछ में  गोलमोल जवाब मिला ।

सन्देश पर पुलिस  ने  वाहन  की तलाशी ली गई तो बाइक की सीट में फोम की जगह छुपाकर रखे 5 पैकेटो में कुल 5 किलो   गांजा जैसा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया ।

आरोपी प्रेमलाल कहरा   को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भूरे रंग के टेप से टेपिंग किया गया 5 पैकेटों में  गांजा कुल वजन 5 किलोग्राम कीमती करीबन 1,00,000 रू जब्त किया गया |

गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन बिना नंबर की   मोटरसाइकिल 20,000 रू., नगदी रकम 500 रूपये, एक नग आधारकार्ड की छायाप्रति जुमला 1,20,500 रूपये भी जब्त  कर आरोपी के विरूद्ध   कार्यवाही की गई।

arrestedbringing ganjaodishaSaraipaliYouth of Janjgirओडिशागांजा लातेगिरफ्तारजांजगीर का युवकसरायपाली
Comments (0)
Add Comment