जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, सीएमएचओ डॉ. बंजारे के साथ पिथौरा पहुंचे

विकासखंड पिथौरा मे डायरिया से प्रभावित तीन ग्रामों केशरपुर, कंचनपुर, सागुनढाप के पीडितों के उपचार एवं इलाज की जानकारी लेने मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक ,सीएमएचओ डॉ. एस. आर.बंजारे के साथ पिथौरा पहुँचे.

पिथौरा| विकासखंड पिथौरा मे डायरिया से प्रभावित तीन ग्रामों केशरपुर, कंचनपुर, सागुनढाप के पीडितों के उपचार एवं इलाज की जानकारी लेने मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक ,सीएमएचओ डॉ. एस. आर.बंजारे के साथ पिथौरा पहुँचे. इनके साथ मेडिकल काॅलेज की टीम भी थी।.

सोमवार को कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने केशरपुर पहुँचकर पीड़ितों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना था. उन्होंने सभी पीड़ितों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए थे. अधिकांश मरीजो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा मे हो रहा है. सभी का बेहतर उपचार किया जा रहा है.


मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.आलोक ने मरीज़ों और ग्रामीणों से बातचीत की. उनको मौसमी बीमारियों के दुष्प्रभाव को लेकर भी सावधानी बरतने और पीने के पानी को छानकर और उबालकर पीने की सलाह दी.

महासमुंद कलेक्टर डायरिया पीड़ित केशरपुर पहुंचे, मरीजों से जाना हालचाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अभियान चलाकर प्रभावित ग्राम सहित निकट के सभी ग्रामो मे पानी की जांच करने कहा. सी एम एच ओ डॉ.एस.आर.बंजारे ने बताया कि सभी मरीज़ ख़तरे से बाहर है. सभी का इलाज चल रहा है। सभी को साफ़-सफ़ाई और साफ़ पानी पीने की सलाह दी गयी है.


इस मौक़े पर अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, जिला महामारी विशेषज्ञ डा मीनाक्षी रॉय तहसीलदार लीलाधर कंवर, नायब तहसीलदार देवेंद्र नेताम, उमेश लहरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

CMHO Dr. Banjare reached PithoraZilla Panchayat CEO S. Alokजिला पंचायत सीईओ एस. आलोकपिथौरा पहुंचेसीएमएचओ डॉ. बंजारे
Comments (0)
Add Comment