सलका स्कूल में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं साइकिल वितरण

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यालय सलका के प्रांगण में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया.

उदयपुर| सरगुजा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यालय सलका के प्रांगण में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया.

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका के प्रांगण में शासन की मंशा अनुसार  शाला प्रवेश उत्सव एवं सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण का संकुल स्तरीय आयोजन किया गया. जिसमें आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती भोजवंती सिंह जनपद अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज मिश्रा ग्राम सरपंच श्री राम सिंह ग्राम पंचायत जामडीह सरपंच श्री अवधेश कुमार, संवाददाता क्रांति रावत श्री भरत लाल गुप्ता थे.  शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री बाल भगवान राम की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया.

सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया . इस अवसर पर एकलव्य विद्यालय से श्रीमती प्रियंका मैडम के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया .संकुल स्तरीय उपस्थित छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत किया गया .

कार्यक्रम मैं कक्षा नौवीं के  पालक तथा जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति अधिक संख्या में रही विद्यार्थियों की उपस्थिति   रही, जिसमें मुख्य रूप से एसएमडीसी अध्यक्ष श्री राम नारायण सिंह शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलका , एसएमसी अध्यक्ष श्री खेम प्रसाद जी एवं प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं संकुल स्तर के समस्त शिक्षक की उपस्थिति सराहनीय रही.

समस्त कार्यक्रम में प्रत्येक स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. स्वागत उद्बोधन में   प्राचार्य महोदय ने विद्यालय गतिविधियों के साथ-साथ गत वर्ष के परीक्षा परिणाम के बारे में अतिथियों को बताया. साथ ही सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत विद्यालय के 53 छात्रों को साइकिल वितरण किए जाने की बात कही .श्रेष छात्राओं को पूरक सूची जारी कर साइकिल की मांग की जाएगी .

सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में पालक को का उत्साह अत्याधिक रहा तथा अधिक से अधिक संख्या में उन्हें विद्यालय आने के लिए कहा गया. कक्षा पहली कक्षा छठवीं कक्षा 9वी के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर सभी छात्र छात्राओं को पुस्तक एवं कॉपी वितरित की गई.

स्वागत  पश्चात गत वर्ष के परीक्षा परिणाम के अनुसार कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद उपाध्यक्ष श्री नीरज मिश्रा की ओर से ₹1000 ₹1000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया तथा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्राथमिक शाला के छात्राओं को ₹500 का नगद पुरस्कार एवं पूर्व माध्यमिक शाला की छात्राओं को सरपंच श्री राम सिंह के द्वारा ₹500 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. कक्षा 9वी की 53 छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया.

 

जनप्रतिनिधियों के द्वारा वर्ष 2023 24 की परीक्षा में उत्कृष्टत्तम अंक प्राप्त करने पर ₹5000 नगद पुरस्कार की घोषणा की गई .कार्यक्रम में सलका संकुल के समस्त पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं एसएमसी सदस्य शिक्षक गण के साथ प्रधान पाठक उपस्थित रहे साथ ही प्रांगण में संचालित एकलव्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गायन प्रस्तुत किया और उन्हें भी पुरस्कृत किया गया.

देखें वीडियो

कार्यक्रम में साइकिल वितरण सुश्री मेरी बहालन धान एवं राखी कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम की रूपरेखा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्री गुरु दास महंत ने तैयार की तथा कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे के द्वारा किया गया.

cycle distributionSalka SchoolSchool Admissionशाला प्रवेशसलका स्कूलसाइकिल वितरण
Comments (0)
Add Comment