महुआ बीनने पर विवाद:  बुजुर्ग पर टांगी से जानलेवा हमला

महुआ बीनने के विवाद में उदयपुर थाना इलाके के ग्राम पंडरीपानी में  6 लोगों ने मिलकर 5बुजुर्ग पर टांगी से से जानलेवा हमला कर दिया |  कान कटा , सिर व पीठ में गंभीर चोट पहुंचाई |

उदयपुर|  महुआ बीनने के विवाद में उदयपुर थाना इलाके के ग्राम पंडरीपानी में  6 लोगों ने मिलकर 5बुजुर्ग पर टांगी से से जानलेवा हमला कर दिया |  कान कटा , सिर व पीठ में गंभीर चोट पहुंचाई |

मिली जानकारी के मुताबिक प्रताप पिता कन्हाई उम्र 55 साल थाना उदयपुर के ग्राम पंडरीपानी का निवासी है जो कि सुबह 7 बजे के करीब अपने नाती के साथ घर के समीप महुआ बाड़ी में गया देखा तो इसके पट्टे की जमीन पर स्थित महुआ को  अमृत दास अपने परिवार वालों के साथ महुआ बिन रहा था।

प्रताप ने अमृत दास व इसके परिवार वालों को महुआ बीनने से मना किया| इतने में अमृत दास तैश में आकर  गाली-गलौज करते हुए हाथ में रखे टांगी से वारकर दिया| जिससे उसका बायां कान कटकर अलग हो गया इस पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो टांगी के पिछले हिस्से से सिर पर व पीठ पर ताबड़तोड़ वारकर दिया।

छुडाने पहुंचे प्रताप की पत्नी को भी सभी ने घसीट कर मारा| इतने में प्रताप के बेटा को सूचना मिलने पर उसके मौके पर आते तक सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद प्रताप महुआ बाड़ी में पड़ा हुआ था उसे 108 के माध्यम से पायलट कृष्णा के द्वारा तत्काल उपचार हेतु CHC उदयपुर लाया गया। डॉ अर्पित सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार कर मरीज की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मामूली विवाद पर इस तरह के खून-खराबे से गांव में भय एवं दहशत का माहौल व्याप्त है।

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Controversy over mahua pickerdeadly attackelderlyजानलेवा हमलाबुजुर्गमहुआ बीनने पर विवाद
Comments (0)
Add Comment