उदयपुर के रामगढ़ में श्रद्धालुओं का तांता, सप्तमी पर 20 हजार से अधिक जुटे

चैत नवरात्रि  पर विकासखंड उदयपुर अंतर्गत रामगढ़ पहाड़ी पर स्थित राम जानकी मंदिर में सप्तमी पर शुक्रवार को 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं ।

उदयपुर| चैत नवरात्रि  पर विकासखंड उदयपुर अंतर्गत रामगढ़ पहाड़ी पर स्थित राम जानकी मंदिर में सप्तमी पर शुक्रवार को 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं ।

सीता बेंगरा के समीप दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोक दिया जा रहा है यहां से लोगों को पैदल ही राम जानकी मंदिर दर्शन के लिए जाना पड़ रहा है ।

प्रशासन द्वारा समिति के सहयोग से दो जगहों पर नाका लगाया गया है। पुलिस बल का  श्रद्धालुओं के सहयोग हेतु उपयोग किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गई है लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए 24 घंटे समिति के सदस्य एवं प्रशासनिक अमला तैनात है।

रामगढ़ मेले का नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार रवि भोजवानी को बनाया गया है | निर्माणाधीन सड़क पर कार्य प्रगति पर है के संकेतक लगवाया गया है | 20हजार पानी के पाउच की व्यवस्था की गई है|

मेले की निगरानी प्रशिक्षु आईएएस श्वेता सुमन एवं डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू द्वारा लगातार किया जा रहा है | पदभार ग्रहण के पश्चात नवरात्र के पहले दिन ही आईएएस श्वेता सुमन ने राम जानकी मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है तथा मेला के सफल संचालन हेतु समिति एवं प्रशासन के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं|

मेले में इस बार सड़क किनारे लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो इसलिए 10 फीट की दूरी पर दुकानें लगवाई गई हैं। रामगढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष अमृत लाल यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में समिति के सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेले में केपी सिंह एवं पातर के द्वारा गुड़ चना की व्यवस्था सीता बेंगरा के समीप पहले दिन से की गई है ।

deshdigital के लिए तस्वीर और रिपोर्ट क्रांति कुमार रावत

influx of devoteesmore than 20 thousand gathered on SaptamiRam Janaki templeRamgarhUdaipurउदयपुरराम जानकी मंदिररामगढ़श्रद्धालुओं का तांतासप्तमी पर 20 हजार से अधिक जुटे
Comments (0)
Add Comment