उदयपुर में दो दिवसीय कानूनी प्रशिक्षण का समापन

महात्मा गांधी सेवा आश्रम शाखा सरगुजा एवं एकता परिषद सरगुजा के तत्वाधान में दो दिवसीय कानूनी प्रशिक्षण 26 एवं 27 फरवरी को होटल कुमकुम ब्रह्म रोड अंबिकापुर में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में उदयपुर ब्लॉक के 18 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे

उदयपुर|  महात्मा गांधी सेवा आश्रम शाखा सरगुजा एवं एकता परिषद सरगुजा के तत्वाधान में दो दिवसीय कानूनी प्रशिक्षण 26 एवं 27 फरवरी को होटल कुमकुम ब्रह्म रोड अंबिकापुर में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में उदयपुर ब्लॉक के 18 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वितेद्र मिश्र पार्षद अंबिकापुर, राजीव लोचन पाठक जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस सरगुजा, प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार पांडे अधिवक्ता एवं प्रशिक्षक ओम प्रकाश चतुर्वेदी रहेl

कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी के छाया चित्र पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर  किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार पांडे द्वारा सूचना के अधिकार, पंचायत राज अधिनियम, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, एवं ओम प्रकाश चतुर्वेदी अधिवक्ता द्वारा मनरेगा, घरेलू हिंसा की कानूनी जानकारी प्रशिक्षर्थियों को दिए l

कानूनी प्रशिक्षण का समापन अवसर पर श्रीमती उर्मिला कुशवाहा जिला अध्यक्ष महिला इंटक कांग्रेस छत्तीसगढ़ एवं राकेश कुशवाहा महामंत्री राष्ट्रीय मजदूर सरगुजा तथा राजीव लोचन पाठक की उपस्थिति में किया गया तथा प्रशिक्षर्थियों को सुझाव दिया गया कि जो कानूनी प्रशिक्षण लिए है  समाज हित में उसका उपयोग करें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ता अमरनाथ, प्रमिला तथा अन्य लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभायी,  मंच संचालन रघुवीर दास द्वारा किया गया।

Udaipur Legal Training Completionउदयपुरकानूनी प्रशिक्षणसमापन
Comments (0)
Add Comment