छात्रावास में अनियमितता: एकलव्य के छात्र पैदल निकले कलेक्टर से मिलने, अफसरों ने लौटाया

उदयपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र अपनी समस्या को लेकर निकले कलेक्टर के पास. दो किलोमीटर पैदल चलकर NH पर पहुंचने से पहले ही अधिकारियों ने रोका, समझाइश देकर हॉस्टल पहुंचाया. 

उदयपुर | उदयपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र अपनी समस्या को लेकर निकले कलेक्टर के पास. दो किलोमीटर पैदल चलकर NH पर पहुंचने से पहले ही अधिकारियों ने रोका, समझाइश देकर हॉस्टल पहुंचाया. विधायक राजेश अग्रवाल के बड़े भाई स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ विद्यालय पहुंचकर छात्र छात्राओं की समस्या सुनी.

एकल्वय के बालक और बालिका दोनों ही छात्रावास में भारी अनियमितता का आरोप है. आज एकलव्य विद्यालय के सैकड़ो छात्र जो की विद्यालय उदयपुर के झिरमिट्टी ग्राम में संचालित है छात्र अपनी समस्या को लेकर अचानक छात्रावास से निकलकर सीधा कलेक्टर   से मिलने हेतु पैदल जा रहे थे जिसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों को मिली.   तत्काल स्टेडियम ग्राउंड झिरमिट्टी के पास उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर छात्रों की समस्या को सुना  और उचित निराकरण का आश्वासन दिया, फिर छात्रों को वापस हॉस्टल भेजा गया.


इस दौरान छात्रों ने अधिकारियो को पानी की समस्या. बैंच की समस्या. सोने हेतु बेड और गद्दे की समस्या. नास्ता बहुत ही कम मिलता है. खाना भी बहुत कम मिलता है. अधीक्षक रात में नशे की हालत में आकर बच्चों से मारपीट करता है. अच्छा खाना नहीं होने पर अधीक्षक बच्चों को दिखाने हेतु खाना लेकर फेंक देता है और स्वयं अधीक्षक होटल खाना खाने चले जाते है.  हॉस्टल में नाली की सफाई नहीं होती. गन्दी जगह पर खाना बनाया जाता है. तेल वाली कड़ाही पर तेल युक्त चाय बनाकर छात्रों को दिया जाता है. इन सभी समस्या से छात्र पहले भी उच्च अधिकारियो को अवगत करा चुके है परन्तु समस्या का निदान नहीं होने पर आज पैदल ही कलेक्ट्रेट जाने लगे.

मौके पर पहुचे मंडल संयोजक उमेश दफ्तूवार विकास खंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव ने समस्या को अच्छे से समझकर छात्रों को बहुत समझाइस दे पुनः छात्रावास जाने को कहा.


छात्रों की समस्या सुनने हेतु अंबिकापुर विद्यायक राजेश अग्रवाल के बड़े भाई विजय अग्रवाल के साथ महिला मोर्चा के पदाधिकारी कल्पना भदौरिया. प्रमिला पोरते.अंजना गुप्ता . युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बुधमोहन सिंह, शुभम भदौरिया. लवकेश राजवाड़े. कमलाकांत सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे.
तत्काल समस्या निराकरण करने हेतु विजय अग्रवाल ने उच्च अधिकारियो से बातकर अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की भी मांग की गई. इस दौरान विजय अग्रवाल जी ने छात्रों की समस्या का तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया गया.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Irregularities in hostelofficers returnedstudents of Eklavyawent out on foot to meet the collectorअफसरों ने लौटायाएकलव्य के छात्रछात्रावास में अनियमिततापैदल निकले कलेक्टर से मिलने
Comments (0)
Add Comment