झिरमिटी में नवधा रामायण प्रारंभ

| विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखण्ड नवधा रामायण का कार्यक्रम ग्राम झिरमिटी में आयोजित किया गया है. इसकी शुरुआत शनिवार 20जनवरी को कलश यात्रा निकालकर की गई

उदयपुर| विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखण्ड नवधा रामायण का कार्यक्रम ग्राम झिरमिटी में आयोजित किया गया है. इसकी शुरुआत शनिवार 20जनवरी को कलश यात्रा निकालकर की गई. दोपहर 1 बजे से अखण्ड नवधा रामयण की कलश यात्रा झिरमिरी गोस्वामी मोहल्ला शिव मंदिर से उदयपुर शिव मंदिर होते हुए राजातालब से जल लेकर शाम 5 बजे नवघा पण्डाल मे लाया गया. कलश यात्रा के साथ ग्राम मोहनपुर का शैला नृत्य ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुति ने नगरवासियों का दिल जीत लिया.


शाम को पण्डाल में आरती के साथ ही भजन की संगीतमय प्रस्तुतियों का सिलसिला आरंभ हो गया. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान नगर में भक्तिमय माहौल बन जाता है. कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष घासी राम राजवाडे , उपाध्यक्ष पुलस्त पुरी, चंदन एक्का, धनदेव पूरी सचिव – बुकेश गोस्वामी सहित अन्य कार्यकर्ता लगातार सक्रिय हैं.

JhirmitiNavdha Ramayanaझिरमिटीनवधा रामायण
Comments (0)
Add Comment