सरगुजा के उदयपुर ई मेगा कैंप में दर्जनों हितग्राहियों को भुगतान ,आर्थिक सहायता राशि के आदेश

सरगुजा के उदयपुर जनपद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में ई मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन सुबह 10:30 बजे से किया गया।जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम के हितग्राहियों को सामग्री भुगतान तथा आर्थिक सहायता

उदयपुर| सरगुजा के उदयपुर जनपद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में ई मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन सुबह 10:30 बजे से किया गया।जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम के हितग्राहियों को सामग्री भुगतान तथा आर्थिक सहायता प्रकरण के मामलों में हितग्राहियों  को स्वीकृति आदेश की कॉपी प्रदान की गई ।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में 24 अक्टूबर को उदयपुर जनपद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में ई मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन सुबह 10:30 बजे से किया गया।

जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम के हितग्राहियों को सामग्री भुगतान तथा आर्थिक सहायता प्रकरण के मामलों में हितग्राहियों के खाते में सीधे भुगतान होना है इन हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश की कॉपी प्रदान की गई । हितग्राहियों की सूची इस प्रकार है|

जनपद पंचायत द्वारा 55 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 3 हितग्राहियों को 20-20 हजार की सहायता राशि, दिव्यांग जनों में 3 हितग्राहियों को ट्राई साइकिल एवं एक हितग्राही को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 12 बच्चों को शिक्षा विभाग से सुख राशन, कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को सरसों मिनी किट,दिया गया |

इसी तरह एक हितग्राही को सौर सुजला योजना के तहत सोलर पम्प, पंडो विकास परियोजना के तहत 1 हितग्राही को डीजल पम्प, राजस्व विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा के 31 हितग्राहियों को 30 लाख 75हजार 7 सौ रुपये की सहायता राशि, कोविड19 से 7 मृतकों के परिजनों को कुल 3.50 लाख रूपये की सहायता राशि तथा दो महिला समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से 8 लाख रुपये का लोन दिया गया है।

देखें video 

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह एवं जनपद सदस्य श्रीमती शांति राजवाड़े, अनुविभागीय अधिकारी उदयपुर अनिकेत साहू तहसीलदार सुभाष शुक्ला सीईओ जनपद पंचायत पारस पैकरा, नायब तहसीलदार एस एन राठिया, कृषि विभाग से जे एस पवार, परियोजना अधिकारी बसंती दास महंत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा हितग्राही उपस्थित रहे ।

साभार: तस्वीर और रिपोर्ट  उदयपुर से क्रांतिकुमार रावत

beneficiariesfinancial assistanceorderpaymentSurgujaUdaipur mega campआदेशआर्थिक सहायताउदयपुर ई मेगा कैंपभुगतानसरगुजाहितग्राहियों
Comments (0)
Add Comment