लापता भाई को कुंए में तैरता देख बचाने कूद गये युवक की भी डूबने से मौत

चार दिनों से लापता भाई को कुंए में तैरता देख बचाने कूद गये युवक की भी डूबने से मौत हो गई। एस डी आर एफ की टीम ने दोनों शवों को बहर निकाला | घटना सरगुजा के दरिमा थाना इलाके की है |
लापता भाई को कुंए में तैरता देख बचाने कूद गये युवक की भी डूबने से मौत

अम्बिकापुर । चार दिनों से लापता भाई को कुंए में तैरता देख बचाने कूद गये युवक की भी डूबने से मौत हो गई। एस डी आर एफ की टीम ने दोनों शवों को बहर निकाला | घटना सरगुजा के दरिमा थाना इलाके की है |

दरिमा पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत कंठी कवरपारा निवासी  हरिमोहन यादव नामक युवक के 10 मार्च से लापता होने  की शिकायत 12 मार्च को दर्ज कराई गई थी |

आज सोमवार सुबह हरिमोहन  का बड़ा भाई शिवचंद यादव सुबह छोटे भाई को  कुंए  में तैरता देख उसे बचाने कूद गया | घंटों बाद भी जब वह बहर नहीं आया तो इसकी सुचना पुलिस को दी गई |

एसडीआरएफ की टीम ने  दोनों भाइयों के शव को निकाला | बताया जाता है कि भाई के तैरते लाश को देख वह उसे जिन्दा समझ बैठा था | उसने सरपंच और दीगर ग्रामीणों को इसकी सूचना देने के बाद कुंए में कूद गया था |

बहरहाल पुलिस हरिमोहन के लापता होने और मौत की जाँच में लगी हुई है |  एक घर से 2 मौतों से गाँव गमगीन है |

Missing brother jumped to save wellyoung man also died of drowningकुंएबचाने कूद गयेयुवक की भी डूबने से मौतलापता भाई
Comments (0)
Add Comment