हाईवा की टंकी का ताला तोड़कर डीजल की चोरी

बस स्टैंड उदयपुर के समीप NH 130 पर उदयपुर बस स्टैंड के समीप खड़े हाईवा वाहन की टंकी का ताला तोड़कर 200 लीटर डीजल की चोरी हो गई. 

उदयपुर| बस स्टैंड उदयपुर के समीप NH 130 पर उदयपुर बस स्टैंड के समीप खड़े हाईवा वाहन की टंकी का ताला तोड़कर 200 लीटर डीजल की चोरी हो गई.

बस स्टैंड उदयपुर के समीप ढाबा में खाना खाकर गाड़ी के भीतर सो रहे वाहन चालकों की गाड़ी से रात में टंकी का ताला तोड़कर कब्जा उखाड़ कर चोरों ने 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली.

सुबह 5 बजे गंतव्य के लिए रवाना होने से पूर्व चालक ने मीटर में डीजल नहीं बताने पर गेट खोलकर देखा तो डीजल टंकी का ढक्कन उखड़ा हुआ था तथा आसपास सड़क पर डीजल भी बिखरा हुआ था.

विदित हो कि हाईवा वाहन चालक क्रमांक CG 04 NU 8400 ओडगी से सेंट्रिंग प्लेट लेकर कुमडेवा की ओर निकला था रात दस से 11 बजे करीब ढाबा में खाना खाकर गाड़ी ढाबा के समीप ही खड़ा कर सो गया. इसी दौरान रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर डीजल टंकी खाली कर दिया.

नगर के बीचो बीच सड़क पर खड़े वाहन से डीजल चोरी की घटना से चोरों का हौसला कितना बुलंद है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

diesel theftHighwayNH 130 उदयपुरडीजल की चोरीहाईवा
Comments (0)
Add Comment