उदयपुर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के पदाधिकारियों ने आगामी दिनों में हड़ताल पर जाने के संबंध में सोमवार को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने तहसीलदार और परियोजना अधिकारी को ज्ञापन दिया है।

उदयपुर| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के पदाधिकारियों ने आगामी दिनों में हड़ताल पर जाने के संबंध में सोमवार को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने तहसीलदार और परियोजना अधिकारी को ज्ञापन दिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए संघ के सचिव भुनेश्वरी सिंह ने बताया कि प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 23 से 28 जनवरी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका ने रायपुर में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया इनकी मागों में प्रमुख रूप से शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने तक कलेक्टर दर पर मानदेय । सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर प्राथमिकता तथा कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के पद पर शत-प्रतिशत पदोन्नती।

  • 23 से 27 जनवरी तक रायपुर में हड़ताल पर जाने की कही बात
  • मांग पूरी नहीं होने पर 28 से जिले में करेंगे हड़ताल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राइमरी शिक्षक के बराबर दर्जा एवं वेतन। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समान काम समान वेतन। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिटायरमेंट पर एक मुश्त 5लाख और सहायिकाओं को तीन लाख रुपए प्रदान किया जाना। पोषण ट्रेक एप के लिए मोबाइल और रिचार्ज हेतु व्यवस्था नहीं होने तक मोबाइल पर काम करने का दबाव नहीं बनाए जाने की मांग को लेकर संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम का ज्ञापन तहसीलदार और परियोजना अधिकारी को सौंपा गया है।

ज्ञापन सौंपने वालों में मनीषा मिंज ब्लॉक अध्यक्ष, भुनेश्वरी सिंह सचिव, मंशा यादव कोषाध्यक्ष, दिव्या सोनी, बिरंची सिंह, मीरा जायसवाल, सुशीला, प्रीति, मिलिया तिर्की, दुर्गावती, बिच्ची सिंह, जगेश्वरी , दिशवावती, वृंदा सिंह, सुचिता, अरुणा, बंधानो, सोनामती, सीता, प्रियंका तथा अन्य कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे।

deshdigital के लिए क्रांति कुमार रावत

anganwadi workerUdaipurआंगनबाड़ी कार्यकर्ताउदयपुर
Comments (0)
Add Comment