उदयपुर: स्वेच्छानुदान मद से 25 गांव के 37 लोगों को 3.40 लाख रुपये 

सरगुजा के  उदयपुर जनपद सभाकक्ष में शुक्रवार को मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को विधायक स्वेच्छानुदान मद से उदयपुर ब्लाक के 25 गांव के 37 लोगों को तीन लाख चालीस हजार रुपए का चेक वितरण किया गया।

उदयपुर | सरगुजा के  उदयपुर जनपद सभाकक्ष में शुक्रवार को मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को विधायक स्वेच्छानुदान मद से उदयपुर ब्लाक के 25 गांव के 37 लोगों को तीन लाख चालीस हजार रुपए का चेक वितरण किया गया।

इस  दौरान ब्लाक के ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्रामीण सिलोचनी, फुलेश्वरी, दुर्गावती, सावित्री, काजल सिंह, सहोद्री, देवकुमार, मालेराम, प्रभुनाथ, लक्ष्मी यादव, राममूर्ति, देवीसिंह, सुखमनिया, रुकमणी, गंगाराम, प्यारोबाई, मूलसाय, सावित्री, नामसाय, जगरमती, महेश्वरी, अशोक सिंह, ज्ञानप्रकाश, बिरजूप्रसाद, पुष्पलता सिंह, मनुक सिंह,कृष्ण कुमार चौहान, सुनीता, बीरबल, घिमानो बाई, नरेंद्र सिंह, गीतांजलि दास, पार्वती देवी, दया यादव, सुनैना गोस्वामी तथा अन्य लोगों को स्वेच्छानुदान मद का चेक वितरित किया गया।

मौके पर उपस्थित हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए सिद्धार्थ सिंहदेव ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आवश्यक जरूरतों जैसे इलाज पढ़ाई इत्यादि को ध्यान में रखते हुए सरगुजा विधायक टीएस सिंहदेव द्वारा यह सहयोग राशि दिया गया है ताकि लोगों को मदद मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा के साथ जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह जनपद सदस्य शांति राजवाड़े रेमुनिया करियाम, मीना श्याम, योगेंद्र पैकरा, दिनेश, सरस्वती सिंह, सुमित्रा, सज्जु सिंह आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह और सीईओ पारस पैकरा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

25 गांव के 37 लोगों3.40 लाख रुपये37 people from 25 villagesRs 3.40 lakhUdaipurvoluntary donation itemउदयपुरस्वेच्छानुदान मद
Comments (0)
Add Comment