कालीचरण ठाणे पुलिस के ट्रांजिट रिमांड पर

छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल में कैद बाबा कालीचरण को अब महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है | पुलिस अधिकारीयों ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी |
कालीचरण ठाणे पुलिस के ट्रांजिट रिमांड पर

ठाणे | छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल में कैद बाबा कालीचरण को अब महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है | पुलिस अधिकारीयों ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी |

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर  राकांपा नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अव्हाड की शिकायत के आधार पर कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज  किया गया है ।

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक नौपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कालीचरण  को बुधवार रात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया गया, जहां वह ऐसे ही एक मामले में जेल में बंद था। उसे ट्रांजिट रिमांड पर ठाणे लाया जा रहा है और बृहस्पतिवार शाम तक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

बता दें विगत  26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी को गाली देने के आरोप में कालीचरण को एमपी के खजुराहो से गिरफ्तार किया था | तब से वह न्यायिक रिमांड पर छत्तीसगढ़ की जेल में है |

एमपी ने कालीचरण की गिरफ्तारी पर जताई आपत्ति
pics सोशल मिडिया

इसके पहले  12 जनवरी को महाराष्ट्र की वर्धा पुलिस ने उसे इसी तरह ट्रांजिट रिमांड पर लिया था |

इससे पहले, पुणे पुलिस  भी 19 दिसंबर 2021 को वहां आयोजित ‘शिव प्रताप दिन’ कार्यक्रम में कथित रूप से भड़काऊ भाषण के मामले में कालीचरण  को गिरफ्तार किया था।

 

Kalicharanon transit remandThane Policeकालीचरणट्रांजिट रिमांड परठाणे पुलिस
Comments (0)
Add Comment