बेलघरिया में तृणमूल कार्यकर्ता पर हमला: गोलीबारी में दो घायल, हमलावरों की तलाश जारी

बेलघरिया में तृणमूल कार्यकर्ता पर हमला: गोलीबारी में दो घायल, हमलावरों की तलाश जारी

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया में शनिवार शाम एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता पर गोलीबारी की घटना हुई. इस घटना में कार्यकर्ता बिकास सिंह और एक अन्य युवक संतु दास घायल हो गए. घटना बेलघरिया के 29 नंबर वार्ड के उत्तर बासुदेवपुर इलाके में हुई, जहां बिकास सिंह एक चाय की दुकान पर बैठे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक बाहर निकलकर बिकास को निशाना बनाकर गोलीबारी करने लगे. जब बिकास भागने की कोशिश की, तो हमलावरों की गोली पास में खड़े संतु दास को भी लग गई. हमलावर बाइक पर सवार होकर भाग गए. घायलों को सागर दत्त अस्पताल ले जाया गया, जहां से संतु दास को कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

बिकास सिंह की मां सीता सिंह ने कहा कि उनके बेटे के साथ किसी का कोई विवाद नहीं था. उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि किसने उनके बेटे पर हमला किया होगा. पुलिस ने बताया कि हमले के कारणों की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है.

Comments (0)
Add Comment