बारात में नाचने से मना करने पर दुल्हन की मां पर हमला, मौत

ओडिशा के  बरगढ़ जिले में बारात में नाचने से मना करने पर दुल्हन की मां पर हुए हमले में उसकी मौत हो गई |
बारात में नाचने से मना करने पर दुल्हन की मां पर हमला, मौत

भुवनेश्वर| ओडिशा के  बरगढ़ जिले में बारात में नाचने से मना करने पर दुल्हन की मां पर हुए हमले में उसकी मौत हो गई |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना बरगढ़ जिले के मेलचामुंडा थाना क्षेत्र के सालेपाली गांव की है|

रिपोर्ट्स के मुताबिक बारात में डांस करने से मना करने पर दुल्हन की मां पर हमला किया गया. इससे उसे गंभीर चोटें आईं।

उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज के दौरान  उसकी मौत हो गई।

attack on the mother of the bridedeathprocessionrefusing to danceदुल्हन की मां पर हमलानाचने से मनाबारातमौत
Comments (0)
Add Comment