दस में से नौ प्रमुख कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.22 लाख करोड़ बढ़ा

सेंसेक्स की 10 प्रमुख कंप‎नियों मे से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,22,591.01 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई।

नई ‎दिल्ली । सेंसेक्स की 10 प्रमुख कंप‎नियों मे से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,22,591.01 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,690.88 अंक या 3.21 प्रतिशत के लाभ में रहा।

पांच अगस्त को सेंसेक्स 54,717.24 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।समीक्षाधीन सप्ताह में बजाज फाइनेंस को छोड़कर शीर्ष 10 की सूची की अन्य सभी कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा।

सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 52,766.97 करोड़ रुपए बढ़कर 12,24,441.49 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 37,563.09 के उछाल के साथ 8,26,332.67 करोड़ रुपए पर और एचडीएफसी की 34,173.81 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 4,74,912.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 34,011.11 करोड़ रुपए बढ़कर 13,24,341.36 करोड़ रुपए पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 24,585.18 करोड़ रुपए के लाभ के साथ 3,52,708.11 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इन्फोसिस की बाजार हैसियत 17,078.94 करोड़ रुपए बढ़कर 7,02,898.22 करोड़ रुपए पर और आईसीआईसीआई बैंक की 10,181.46 करोड़ रुपए के लाभ के साथ 4,83,030.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 8,705.23 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 5,57,111.01 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 3,525.22 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 3,88,800.70 करोड़ रुपए रहा।इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 344.05 करोड़ रुपए घटकर 3,75,628.83 करोड़ रुपए रह गया।

शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

2.22 lakh crorecompanies increasedMarket capitalizationnineten major
Comments (0)
Add Comment