9 दिन में 8वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े,रायपुर में 106.91प्रति लीटर

देश  में 9 दिन में 8वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े। रायपुर में पेट्रोल 106.91 और डीजल 98.23 रुपये  प्रति लीटर हो गया है|

नई दिल्ली। देश  में 9 दिन में 8वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े। रायपुर में पेट्रोल 106.91 और डीजल 98.23 रुपये  प्रति लीटर हो गया है|

बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर 80-80 पैसे बढ़े हैं। उपचुनाव के बाद 4 नवंबर 2021 को केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रु प्रति लीट. टैक्स घटाकर जो राहत दी थी, उसका असर अब खत्म हो चुका है। क्योंकि, 9 दिन में पेट्रोल 5.60 रु. महंगा हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 101.01 रुपए प्रति लीटर और 92.27 रुपये  प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 115.88 रुपए और 100.10 रुपए (क्रमशः 84 पैसे और 85 पैसे की वृद्धि) है।   स्थानीय कराधान की घटनाओं के आधार पर, पूरे देश में दरों में वृद्धि की गई है और अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं।

 

106.91 per liter in Raipur9 दिन में 8वीं बारFor the 8th time in 9 dayspetrol-diesel prices increasedपेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेरायपुर में 106.91प्रति लीटर
Comments (0)
Add Comment