छत्तीसगढ़ में 17 लाख 83 हजार हेक्टेयर में हो चुकी रबी फसलों की बोनी

छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न प्रकार की रबी फसलों की 17 लाख 82 हजार 960 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है, जो कि इस साल रबी सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य का 96 प्रतिशत है।

रायपुर| छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न प्रकार की रबी फसलों की 17 लाख 82 हजार 960 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है, जो कि इस साल रबी सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य का 96 प्रतिशत है। इस साल 18 लाख 50 हजार हेक्टेयर रकबे में रबी फसल की बोनी का लक्ष्य निर्धारित है।

रबी सीजन के अंतर्गत 29 मार्च तक अनाज की बोनी 5 लाख 19 हजार 140 हेक्टेयर में, दलहन की बोनी 8 लाख 23 हजार हेक्टेयर में तथा तिलहन की बोनी 2 लाख 35 हजार 860 हेक्टेयर में, गन्ना की 34 हजार 600 हेक्टेयर तथा साग-सब्जी एवं अन्य फसलों की एक लाख 70 हजार 360 हेक्टेयर हो चुकी है।

कृषि विभाग के अपर संचालक श्री एस.सी. पदम ने बताया है कि 29 मार्च तक की रिपोर्ट के आधार पर राज्य में 2 लाख 31 हजार 830 हेक्टेयर में गेहूं, 1 लाख 26 हजार 250 हेक्टेयर में मक्का, 10 हजार 920 हेक्टेयर में जौ-ज्वार एवं अन्य फसलें तथा 1 लाख 37 हजार 170 हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोनी पूरी कर ली गई है। इस प्रकार राज्य में 5 लाख 19 हजार 140 हेक्टेयर में अनाज फसलों की बोनी पूरी कर ली गई है जो कि रबी सीजन में अनाज फसलों की बोनी के लिए निर्धारित लक्ष्य 4 लाख 35 हजार हेक्टेयर का 119 प्रतिशत है।

इस तरह दलहनी फसलों की बुआई 8 लाख 23 हजार हेक्टेयर में हो चुकी हैै, जिसमें चना की 3 लाख 88 हजार 900 हेक्टेयर में, मटर की 48 हजार 600 हेक्टेयर में, मसूर की 32 हजार 30 हेक्टेयर में, मूंग की 31 हजार 230 हेक्टेयर में, उड़द की 27 हजार 80 हेक्टेयर में, तिवड़ा की 2 लाख 66 हजार 80 हेक्टेयर में, कुल्थी की 21 हजार 790 हेक्टेयर में तथा अन्य दलहन फसलों की 6 हजार 690 हेक्टेयर में बुआई पूरी कर ली गई है, जोकि दलहन फसलों की बोनी के लिए निर्धारित लक्ष्य का 94 प्रतिशत है।

इसी प्रकार राज्य में 29 मार्च की स्थिति में तिलहनी फसलों की बुआई 2 लाख 35 हजार 860 हेक्टेयर में हो चुकी है, जिसके अंतर्गत अलसी की बुआई 44 हजार 760 हेक्टेयर में, राई सरसों की 1 लाख 51 हजार 550 हेक्टेयर में, तिल की 1590 हेक्टेयर में, सूरजमुखी 4490 हेक्टेयर, कुसुम की 6040, मूंगफली की 26,790 तथा अन्य तिलहनी फसल की बोनी 460 हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो कि तिलहन फसलों की बोनी के लक्ष्य का 78 प्रतिशत है।

17 lakh 83 thousand hectare17 लाख 83 हजार हेक्टेयरChhattisgarhsowing of Rabi cropsछत्तीसगढ़रबी फसलों की बोनी
Comments (0)
Add Comment