छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मालगाड़ियों में टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त, कई ट्रेनें प्रभावित

छत्तीसगढ़ के रायगढ़  जिले में आज दोपहर 2 मालगाड़ियों में टक्कर हो गई। आधा दर्जन से अधिक डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये | वहीँ आधा दर्जन से अधिक यात्री ट्रेन प्रभावित हुई हैं | वहीं मुंबई-हावड़ा मार्ग पिछले ढाई घंटे से प्रभावित है।

रायगढ़ |  छत्तीसगढ़ के रायगढ़  जिले में आज दोपहर 2 मालगाड़ियों में टक्कर हो गई। आधा दर्जन से अधिक डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये | वहीँ आधा दर्जन से अधिक यात्री ट्रेन प्रभावित हुई हैं | वहीं मुंबई-हावड़ा मार्ग पिछले ढाई घंटे से प्रभावित है।

हादसे में  अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे के अधिकारी मौके पर  पहुंच गए हैं और डिब्बों को हटाने काम किया जा रहा है।| हादसा किस वजह से हुआ है। ये अभी पता नहीं चल सका है।

छत्तीसगढ के रायगढ जिले के जामगांव रेलवे स्टेशन के पास आज दोपहर 4.15 बजे दो मालगाड़ी में टक्कर हुई | बताया जा रहा है कि जामगांव के पास पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी। जिसमें कोयला लोड था। वहीं झारसुगुड़ा की तरफ से एक मालगाड़ी आयरन लेकर आ रही थी।

झारसुगुड़ा की तरफ से आई ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से इतनी जोर की टक्कर मारी कि दोनों ही गाड़ियों के 18 से ज्यादा डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।

इस हादसे से  कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।  कई के मार्ग बदले गए हैं और कई रद्द कर दी गई हैं |

 ये ट्रेनें आज और कल रद्द 

  • गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल कल 29 मार्च 2022 को रद्द रहेगी।

ये गाड़ियां रास्ते में  ख़त्म 

  • गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल आज झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त होगी।
  • गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी।
  • गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी आज रायपुर डिवीजन में समाप्त होगी।

मार्ग बदले गए

  •  गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी।
  •  गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से रवाना होगी।
  •  गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी।
  •  गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।
  •  गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।
  •  गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।

 

Goods trains collide in Chhattisgarh Raigarhmany coaches damagedmany trains affectedकई ट्रेनें प्रभावितकई डिब्बे क्षतिग्रस्तछत्तीसगढ़ रायगढ़मालगाड़ियों में टक्कर
Comments (0)
Add Comment