चीनी विमान के 49 हजार से अधिक टुकड़े हो गये थे

चीन में पिछले हफ्ते दुर्घटनाग्रस्त चाइना ईस्टर्न बोइंग 737-800 विमान के  49 हजार  से अधिक टुकड़े बरामद किये गए हैं |

बीजिंग|  चीन में पिछले हफ्ते दुर्घटनाग्रस्त चाइना ईस्टर्न बोइंग 737-800 विमान के  49 हजार  से अधिक टुकड़े बरामद किये गए हैं | चीनी अधिकारियों ने आज गुरुवार को इसकी जानकारी दी |

पिछले हफ्ते चाइना ईस्टर्न बोइंग 737-800  दक्षिणी चीन के गुआंग्शी क्षेत्र में 29,000 फीट (8,800 मीटर) से एक पहाड़ी में गिर गई, जिसमें सवार सभी 132 लोग मारे गए।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक  “चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737’ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई| विमान कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था|

इस हादसे का वीडियो एक स्थानीय माइनिंग कंपनी के सिक्योरिटी कैमरे ने कैद हो गया |  तस्वीरों में सीधा विमान गोते लगाते दिख रहा है | इसके बाद पहाड़ों में जा गिरा और आग लग गई |

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक  विमान के गिरने से  20-मीटर- (65-फुट-) गहरा गड्ढा बन गया तथा , आसपास के जंगल में आग लग गई |  विमान टुकड़े-टुकड़े होकर उस का मलबा काफी बड़े इलाके में बिखर गया |  कुछ तो जमीन में दफ़न हो गये|

133 यात्रियों के साथ चीन का विमान गोते लगाते पहाड़ों में जा गिरा, देखें Video

आधिकारिक सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के लिए विमानन सुरक्षा के निदेशक झू ताओ ने पास के शहर वुझोउ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा  विमान  के अवशेष सहित महत्वपूर्ण भागों को लगभग 10 दिनों के बाद बरामद किया गया |

 

 

49 हजार से अधिक टुकड़ेChina Eastern Boeing 737-800Chinese aircraftmore than 49 thousand piecesचाइना ईस्टर्न बोइंग 737-800चीनी विमान
Comments (0)
Add Comment