लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में देश भर में शाम तक 60.19 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 66.87 फीसदी वोट पड़े

लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव में मंगलवार को 11 राज्यों और केन्द्र शासित दादर-नगर हवेली तथा दमन एवं दीव की कुल 93 सीटों पर शाम पांच बजे तक 60.19 प्रतिशत मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ में 66.87 फीसदी वोट पड़ चुके थे.

नई दिल्ली| लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव में मंगलवार को 11 राज्यों और केन्द्र शासित दादर-नगर हवेली तथा दमन एवं दीव की कुल 93 सीटों पर शाम पांच बजे तक 60.19 प्रतिशत मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ में 66.87 फीसदी वोट पड़ चुके थे.

चुनाव आयोग की सूचना के अनुसार असम में सबसे अधिक 74-16 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे जबकि पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत और गोवा में महाराष्ट्र में मतदान की गति सबसे धीमी थी और शाम 72.52 प्रतिशत मतदान हुआ. पांच बजे तक 53-40 प्रतिशत वोट पड़े थे। मतदान शाम छह बजे तक होगा. राज्य वार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा.

असम -74.86

बिहार- 56.01

छत्तीसगढ़- 66.87

दादर-नगर हवेली और दमन एवं दीव.-65.23

गोवा- 72.52

गुजरात- 55.22

कर्नाटक -66.05

मध्य प्रदेश- 62.28

महाराष्ट्र- 53-40

उत्तर प्रदेश- 55-13

पश्चिम बंगाल-73-93

60.19 percent votes were cast till evening across the country66.87 percent votes were cast in ChhattisgarhLok Sabha electionsLok Sabha elections: In the third phasethird phaseछत्तीसगढ़ में 66.87 फीसदी वोट पड़ेलोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में देश भर में शाम तक 60.19 फीसदी
Comments (0)
Add Comment