नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय देवताओं, विशेष रूप से भगवान राम को ‘मायथोलॉजिकल’ (पौराणिक) के रूप में संदर्भित किया. उन्होंने कहा, “सभी मायथोलॉजिकल चरित्र हैं; भगवान राम उस प्रकार के थे, जहां वे क्षमाशील और दयालु थे.” इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस बयान को ‘हिंदू विरोधी’ करार देते हुए कहा, “राहुल गांधी ने भगवान राम को ‘मायथोलॉजिकल’ या ‘काल्पनिक’ कहा. यह वही मानसिकता है जिसके कारण कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया और भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए.” उन्होंने यह भी दावा किया कि यूपीए सरकार के दौरान सोनिया गांधी ने राम सेतु को तोड़ने के लिए इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया था. पूनावाला ने कहा, “यह कांग्रेस का हिंदू और भारत विरोधी रवैया है, जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा.”
बीजेपी के एक अन्य प्रवक्ता सीआर केसवान ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल गांधी के बयान का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “राहुल गांधी की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने 2007 में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि भ भगवान राम के ऐतिहासिक प्रमाण नहीं हैं.”
हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और कांग्रेस समर्थकों ने बीजेपी के दावों का खंडन किया है. एक यूजर ने X पर लिखा, “राहुल गांधी ने कभी भगवान राम को ‘काल्पनिक’ नहीं कहा और न ही उनके अस्तित्व को नकारा. कांग्रेस ने राम मंदिर के राजनीतिकरण की आलोचना की थी, न कि राम की दिव्यता की. बीजेपी उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर बदनाम कर रही है.”
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब राहुल गांधी के एक अन्य बयान, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी पगड़ी और कड़ा पर प्रतिबंध लगाएगी, को लेकर भी बहस छिड़ी थी. इस बयान पर एक छात्र ने उनसे सवाल किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
कांग्रेस ने अभी तक राहुल गांधी के इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. यह विवाद राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें बीजेपी इसे कांग्रेस की ‘हिंदू विरोधी’ मानसिकता का सबूत बता रही है, जबकि कांग्रेस समर्थक इसे बीजेपी की ओर से शब्दों के गलत अर्थ निकालने का प्रयास बता रहे हैं.