बीसीसीआई की घोषणा, शुभमन गिल और दीप्ति शर्मा वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय टीम पुरुष टीम के तूफानी बल्लेबाज शुभमन गिल और महिला वर्ग में दीप्ति शर्मा को वर्ष 2023 के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय टीम पुरुष टीम के तूफानी बल्लेबाज शुभमन गिल और महिला वर्ग में दीप्ति शर्मा को वर्ष 2023 के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना. शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को पछाड़ते हुए इस अवॉर्ड को अपने नाम किया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने  चार वर्ष के अंतराल के बाद घरेलू और राष्ट्रीय स्तर के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया. हैदराबाद में आयोजित इस समारोह में टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ी शामिल हुए.

बता दें  शुभमन गिल  के लिए साल 2023  काफी यादगार रहा. इन 12 महीनों के दौरान वह वनडे में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और उन्होंने वनडे में पांच शतक भी लगाए. उन्होंने पिछले साल तीनों फॉर्मेट में शतकीय पारी खेली.

गिल ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए कुल 48 मैच खेले. इस दौरान वह 6 टेस्ट, 29 वनडे और 13 टी20 मैचों का हिस्सा बने. टेस्ट में उन्होंने 1 शतक की मदद से 258 रन बनाए. वनडे में उन्होंने 63.36 की औसत से 1584 रन जोड़े। इस दौरान उन्होंने 5 शतकीय पारियां खेलीं. वहीं, टी20 में गिल ने 26.00 की औसत से 312 रन बनाए.

वहीँ साल 2019-20 के लिए मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. साल 2020-21 के लिए आर अश्विन, साल 2021-22 के लिए जसप्रीत बुमराह  को प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

BCCIBest PlayersShubman Gill and Deepti Sharmaबीसीसीआईशुभमन गिल और दीप्ति शर्मासर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
Comments (0)
Add Comment