छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ जगहों पर तेज़ बारिश के साथ आंधी और ओले
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में कल यानि 30 अप्रैल को बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ जगहों पर तेज़ बारिश के साथ आंधी और ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है।
 मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुमानों के मुताबिक 30 अप्रैल और 1 मई को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे उत्तरी मैदानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है|
 पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 30 अप्रैल और 1 मई को पंजाब, उत्तर हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती इलाकों में गरज के साथ तेज हवाएं और बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है|
मौसम विभाग के अनुसार 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़, उत्तराखंड,विदर्भ,, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, केरल और माहे में मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं|
30 अप्रैल को ही दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है|
#छत्तीसगढ़#बारिश
Comments (0)
Add Comment