रायपुर| छत्तीसगढ़ में जारी लॉकडाउन का असर सामने आने लगा है| स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक रविवार को जहाँ 12345 नए मरीज मिले, वहीं 170 लोगों की मौत हुई|
थोड़ी राहत भरी खबर यह भी रही कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों आंकड़ा नए मरीजों से कुछ कम हैं| प्रदेश में 14075 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं| 128019 मरीजों का इलाज जारी है|
बता दें छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से कोरोना के नये मामलों का आंकड़ा 15 हजार पार था| ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे थे| वैसे मौतों के आंकड़े कम अधिक होते जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 2524 नए पॉजिटिव मरीज मिले|
जबकि दुर्ग में 1281, राजनांदगांव में 732, बिलासपुर में 1217, कोरबा में 885 , राजनांदगांव 732, जांजगीर-चांपा 693, बलौदाबाजार 522, महासमुंद 493, सरगुजा 480, गरियाबंद 448, रायगढ़ 447, मुंगेली 317, धमतरी 295, बालोद 275नए मरीज मिले है।
राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 67, बिलासपुर में 24 मौत हुई है।