छत्तीसगढ़ में कोरोना : गुरुवार को मौत का आंकड़ा 19 पर

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 19 पहुँच गया| यह अब तक का एक दिनी बड़ा आंकड़ा है | वहीँ   नये मरीज भी कल की तुलना में ज्यादा दर्ज किये गये | आज 4645 नए कोरोना  मरीज़ों की पहचान की गई|

रायपुर | छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 19 पहुँच गया| यह अब तक का एक दिनी बड़ा आंकड़ा है | वहीँ   नये मरीज भी कल की तुलना में ज्यादा दर्ज किये गये | आज 4645 नए कोरोना  मरीज़ों की पहचान की गई|

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक आज 4645 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है| दुर्ग ने आज राजधानी रायपुर को पीछे छोड़ दिया दुर्ग में 893 नये मरीज मिले जबकि रायपुर में 774 नए मरीज मिले है| प्रदेश में  सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव और कवर्धा से है|

छत्तीसगढ़  में आज 6516 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।  19 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है|

आज दुर्ग में 893, रायपुर में 774 , रायगढ़ में 275, राजनांदगांव में 233, धमतरी में 224, बस्तर में 123 बिलासपुर में 152 कोरबा में 163, बालोद में 135,  जांजगीर चांपा में 85, महासमुंद में 75, गरियाबंद में 47,  जशपुर में 39, बलौदाबाजार में 50, सरगुजा में 65, , मरीज मिले हैं।

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना
Comments (0)
Add Comment