छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक की तीन-चौथाई आबादी को कोरोना के दोनों टीके लगे

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश में एक करोड़ 46 लाख 80 हजार 330 नागरिकों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है।

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश में एक करोड़ 46 लाख 80 हजार 330 नागरिकों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है।

यह प्रदेश में टीकाकरण के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक की आबादी का तीन चौथाई यानि 75 प्रतिशत है। राज्य में दो लाख 79 हजार 324 स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक के लोगों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।

  • 15 से 18 वर्ष की 62 प्रतिशत आबादी को पहला टीका
  • 2.79 लाख लोगों को लगाया जा चुका है प्रिकॉशन डोज,
  • प्रदेश में अब तक कुल 3.58 करोड़ टीके लगे

राज्य में 18 वर्ष से अधिक के करीब शत-प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 62 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है। यहां 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 95 लाख 74 हजार 606 नागरिकों और 15 से 18 वर्ष के दस लाख 21 हजार 436 किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।

वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख 96 हजार 092 बच्चों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। दोनों आयु वर्गों में पहली और दूसरी तथा प्रिकॉशन डोज को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक (4 फरवरी तक) कुल तीन करोड़ 57 लाख 51 हजार 788 टीके लगाए गए हैं।

7404/ कमलेश

 

18 वर्ष से अधिकChhattisgarhgot both corona vaccinesmore than 18 yearsthree-fourths of the populationकोरोना के दोनों टीके लगेछत्तीसगढ़तीन-चौथाई आबादी
Comments (0)
Add Comment