ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्लेसमेंट कैंप 27 को

रायपुर| जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से   27 फरवरी को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर जी ई रोड स्थित रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है।

रोजगार कार्यालय के उपसंचालक में बताया कि कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर सर्विस ,कोटक महिंद्रा बैंक एवं फस्र्ट सोर्स लिमिटेड रायपुर द्वारा मार्केटिंग मैनेजर ,अकाउंटेंट ,टेली कॉलिंग ,काउंसलर ,कंप्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर ,बैंक ऑफिस सेल्स, सर्वे एसोसिएट एवं कंप्यूटर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव आदि के 367 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक एवं कंप्यूटर में डिप्लोमा एवं टैली- इआरपी -9 (जीएसटी ) अनुभवी अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए न्यूनतम 9 हजार रुपए से 25 हजार रुपए प्रति माह वेतन निर्धारित किया है।
उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक निर्धारित अंतिम तिथि 27 फरवरी तक इस लिंक shorturl.at/dtyk0  के माध्यम से अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा संबंधी विवरणी भेज सकते हैं। आवेदक को लिंक के माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य है। कार्यालय द्वारा पृथक से प्लेसमेंट कैम्प का फार्म वितरित नहीं किया जायेगा।

लिंक के माध्यम से आवेदन करने वाले आवेदकों को ही साक्षात्कार का अवसर प्लेसमेंट कैम्प में 27 फरवरी को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आवेदकों सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

 

Comments (0)
Add Comment