CISCE 10वीं, 12वीं फर्स्ट-टर्म के नतीजे 7 फरवरी को

CISCE सीआईएससीई 7 फरवरी को 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए फर्स्ट-टर्म बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा| परीक्षार्थी अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर  देख  सकते हैं।

नई दिल्ली | CISCE सीआईएससीई 7 फरवरी को 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए फर्स्ट-टर्म बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा| परीक्षार्थी अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर  देख  सकते हैं।

CISCE काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन  ने ICSE एवं ISC के कक्षा 10 और 12 के सेमेस्‍टर 1 बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख जारी कर दी है।  जारी नोटिस के मुताबिक   परिणाम सोमवार, 7 फरवरी को सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे। नतीजे स्कूल काउंसिल के करियर पोर्टल पर देखे जा सकेंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिए भी रिजल्‍ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

CISCE बोर्ड के आधिकारिक बयान में कहा गया है, “सीआईएससीई सेमेस्टर 1 परीक्षा परिणाम की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं करेगा। हालांकि, परिणाम ऑनलाइन के माध्‍यम से और रिजल्‍ट टैब्‍यूलेशन के रूप में स्कूलों को उपलब्ध कराए जाएंगे। ” परीक्षार्थी अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर जाकर देख  सकते हैं।

परीक्षार्थी चाहे तो वे रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र cisce.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रीचेक शुल्क 1,000 रुपये प्रति पेपर या प्रति विषय होगा। यह विंडो 7 से 10 फरवरी तक खुली रहेगी।

10th10वीं12th first-term12वीं फर्स्ट-टर्मCISCEresults on 7 Februaryनतीजे 7 फरवरी को
Comments (0)
Add Comment