जेईई एडवांस : रजिस्ट्रेशन शुरू,20 सितंबर अंतिम तिथी

आईआईटी में दाखिले से संबंधित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस के लिये रजिस्ट्रेशन  बुधवार की शाम से शुरू हो गया। 20 सितंबर शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जायेगा। 

नई दिल्ली| आईआईटी में दाखिले से संबंधित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस के लिये रजिस्ट्रेशन  बुधवार की शाम से शुरू हो गया। 20 सितंबर शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जायेगा।  बता दें जेईई-मेन के परिणाम की घोषणा में देरी के कारण रजिस्ट्रेशन को दो बार टालना पड़ा था ।

जेईई मेन का आयोजन देश में इंजीनियरिंग कालेज में दाखिले के लिये होता हे और इसे जेईई एडवांस परीक्षा के लिये पात्रता के रूप में माना जाता है।

मंगलवार को आधी रात के बाद जेईई मेन परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था । इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं । वहीं, 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है।

जेईई एडवांस का इस वर्ष आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी खडगपुर के अनुसार, जेईई एडवांस के लिये पंजीकरण 15 सितंबर की शाम से शुरू हो रहा है और 20 सितंबर शाम 5 बजे तक इसे (पंजीकरण)स्वीकार किया जायेगा ।

शुल्क का भुगतान 21 सितंबर तक किया जा सकता है। जेईई एडवांस का आयोजन 3 अक्तूबर को होना है।

उल्लेखनीय है कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन साल में चार बार आयोजित की जा रही है ताकि छात्रों को अपने स्कोर में सुधार का मौका मिल सके। पहला चरण फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था।

इसके अगले चरण की परीक्षायें अप्रैल और मई में होनी थी, लेकिन देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें स्थगित कर दिया गया था।

इसके बाद तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था जबकि चौथा चरण 26 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित किया गया था।

 

20 September last dateJEE Advancedregistration begins
Comments (0)
Add Comment