थियेटर वर्कशॉप में सीखे गुर:अज़ीम प्रेमजी-विजुअल आर्ट सोसायटी का आयोजन

अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ फिल्म और विजुअल आर्ट सोसायटी द्वारा संयुक्त रुप से थियेटर वर्कशॉप का आयोजन धमतरी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में किया गया |

रायपुर| अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ फिल्म और विजुअल आर्ट सोसायटी द्वारा संयुक्त रुप से थियेटर वर्कशॉप का आयोजन धमतरी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में किया गया | वर्कशॉप का समापन 12 जून को फाउंडेशन के गिजूभाई हॉल में ही किया गया |


इस अवसर पर फाउंडेशन के जिला प्रमुख जॉय जयंत चौधरी द्वारा थिएटर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया | छत्तीसगढ़ फिल्म और विजुअल आर्ट सोसाइटी के प्रमुख सुभाष मिश्रा द्वारा भी इस अवसर पर व्यक्तित्व के विकास के लिए रंगमंच की आवश्यकता को अनिवार्य बताया गया|सुभाष जी ने शिक्षा व्यवस्था में नवाचार लाते हुए थिएटर और अन्य विधाओं को सम्मिलित करने पर विशेष जोर दिया|


इस अवसर पर बच्चों ने विनोद कुमार शुक्ल की कविताओं का संगीतमय प्रस्तुतीकरण किया |सुयोग पाठक जी द्वारा इन कविताओं को संगीतमय करके अत्यंत आकर्षित बना दिया गया था|
युवा प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ‘गवार कौन’ एवं ‘ कर्म ही पूजा है’ नामक नाटकों का मंचन किया गया|अंत में प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए | इस अवसर पर जबलपुर से आये मुख्य प्रशिक्षक संतोष सिंह राजपूत ने थिएटर को समाज की आवश्यकता बताया| आपने प्रशिक्षणार्थियों को धमतरी पुनःआने का आश्वासन दिया|


इस प्रशिक्षण शिविर में पिछले दस दिनों से पच्चीस पच्चीस के ग्रुप में बच्चे और युवाओं ने प्रशिक्षण लिया|

Azim PremjiTheater WorkshopVisual Art Societyअज़ीम प्रेमजीथियेटर वर्कशॉपविजुअल आर्ट सोसायटी
Comments (0)
Add Comment