पहली से 8वीं तक के बच्चों को 16 जून से पहले दो जोड़ी ड्रेस

छत्तीसगढ़ के  शासकीय स्कूलों में  पढ़ रहे पहली से 8वीं तक के बच्चों को 16 जून से पहले दो जोड़ी ड्रेस दिए जायेंगे |

रायपुर| छत्तीसगढ़ के  शासकीय स्कूलों में  पढ़ रहे पहली से 8वीं तक के बच्चों को 16 जून से पहले दो जोड़ी ड्रेस दिए जायेंगे |

छत्तीसगढ़ के शासकीय स्कूलों में कक्षा पहली से 8वीं तक अध्ययनरत 31 लाख 44 हजार विद्यार्थियों को शाला प्रवेश उत्सव 16 जून से पूर्व दो-दो सेट निःशुल्क गणवेश का वितरण किया जाएगा। इस प्रकार विद्यार्थियों को 62 लाख 88 हजार गणवेश सेट बाटा जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ द्वारा राज्य के चार जिलों बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में संकुलों तक गणवेश पहंुच गया है। नये शिक्षा सत्र में 16 जून के दिन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक विद्यार्थी को निःशुल्क गणवेश का वितरण किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के सभी विद्यार्थियों को गणवेश का दो-दो सेट, पंजीकृत मदरसों के विद्यार्थियों के लिए एक सेट उपलब्ध कराया जाएगा। बच्चों को गणवेश वितरण के लिए बीजापुर जिले में 76 हजार 496, सुकमा जिले में 83 हजार 674, नारायणपुर जिले में 48 हजार 516 और दंतेवाड़ा जिले में 77 हजार 236 गणवेश सेट वितरण के लिए संकुल तक पहंुच गया है।

शेष जिला बस्तर में 2 लाख 10 हजार 544, कोरिया जिले में एक लाख 37 हजार 522, शिक्षा जिला सक्ति में एक लाख 51 हजार 564, मुंगेली में 2 लाख 15 हजार 316, रायगढ़ जिले में 2 लाख 93 हजार 824, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 79 हजार 866, जांजगीर-चांपा जिले में दो लाख एक हजार 96, कोरबा जिले में 2 लाख 97 हजार 940, बालोद जिले में एक लाख 72 हजार 778, गरियाबंद जिले में एक लाख 62 हजार 768 और राजनांदगांव जिले में 3 लाख 95 हजार 136 निःशुल्क गणवेश सेट बच्चों को वितरित किया जाएगा।

इसी प्रकार जिला दुर्ग में 2 लाख 20 हजार 824, कबीरधाम जिले में 2 लाख 46 हजार 758, बेमेतरा जिले में 2 लाख 49 हजार 432, जशपुर जिले में 2 लाख 32 हजार 154, कांकेर जिले में एक लाख 70 हजार 976, कोण्डागांव जिले में एक लाख 65 हजार 888, धमतरी जिले में एक लाख 41 हजार 200, सरगुजा जिले में 2 लाख 27 हजार 908, बलरामपुर जिले में 3 लाख 64 हजार 488, सूरजपुर जिले में 2 लाख 11 हजार 391, रायपुर जिले में 4 लाख 33 हजार 630, बिलासपुर जिले में 3 लाख 99 हजार 80, बलौदाबाजार जिले में 3 लाख 65 हजार 506 और महासमंुद जिले में 2 लाख 55 हजार 120 निःशुल्क गणवेश का सेट विद्यार्थियों को वितरित किया जाएगा।

16 जून से पहले दो जोड़ी ड्रेसFor children from 1st to 8thtwo pairs of dress before 16th Juneदो जोड़ी ड्रेसपहली से आठवी तक के बच्चों को
Comments (0)
Add Comment