UPSC ने 27 जून को होनेवाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की

 |UPSC ने  कोरोना की मार की वजह से सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 (Civil Services Prelim examination 2021) गुरुवार को स्थगित कर दी गई है। अब ये परीक्षा फिर से चार महीने बाद अक्टूबर में होगी।   

नई दिल्ली   |UPSC ने  कोरोना की मार की वजह से सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 (Civil Services Prelim examination 2021) गुरुवार को स्थगित कर दी गई है। अब ये परीक्षा फिर से चार महीने बाद अक्टूबर में होगी।   सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (Civil Services Prelim examination 2021) 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जो पहले 27 जून को आयोजित होने वाली थी।

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग)ने मौजूदा कोरोनोवायरस की दूसरी लहर के भयावय प्रकोप के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 2,37,03,665 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें 37,10,525 सक्रिय मामले और 2,58,317 मौतें शामिल हैं।

UPSC  (यूपीएससी) ने गुरुवार को यह घोषणा तब की जब भारत ने 3,62,727 नए कोविड मामलों और 4,120 मृत्यु की सूचना दी। सिविल सेवा परीक्षाओं के शीर्ष निकाय ने पिछले साल भी कोविड के संकट के कारण परीक्षाओं को स्थगित और पुनर्निर्धारित किया था।

27 जूनCivil Services Preliminary Examinationpostponedto be held on 27 JuneUPSCस्थगितहोनेवाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
Comments (0)
Add Comment