छत्तीसगढ़ में तरक्की की बयार ! सरकारी शराब बेचने इंजीनियर, एमबीए डिग्रीधारी तैयार

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि राज्य में हर क्षेत्र में तरक्की की बयार बह रही है। इधर सरकारी शराब बेचने इंजीनियर, एमबीए डिग्रीधारी तैयार खड़े हैं |

रायपुर | छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि राज्य में हर क्षेत्र में तरक्की की बयार बह रही है। इधर सरकारी शराब बेचने इंजीनियर, एमबीए डिग्रीधारी तैयार खड़े हैं |

 

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि राज्य में हर क्षेत्र में तरक्की की बयार बह रही है।  आज राज्य में बेरोजगारी की दर मात्र  1.7 प्रतिशत रह गई है |

पर हकीकत कुछ और नजर आ रही है | राज्य में बेरोजगारों की फौज में इजाफा  किस तरह हो रहा है इसका एक नमूना सरकारी शराब दूकानों में सेल्समैन की अस्थायी नौकरी के लिए आये आवेदनों से सामने आया है |

पढ़ें :उच्चशिक्षित बेरोजगारों की फौज खड़ी करेगी ऑनलाईन परीक्षाएं

न्यूनतम योग्यता 12 वी पास के लिए आये आवेदनों में इंजीनियर, एमबीए जैसे डिग्रीधारी युवकों ने भी आवेदन किया है |

राजधानी  रायपुर में सरकारी शराब दुकानों में सेल्समैन के 100 पदों पर भर्ती की जा रही है। प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय की ओर से किया गया| इस पद के लिए 556 आवेदन आए हैं| इन आवेदनों में उच्च शिक्षा हासिल कर चुके इंजीनियर, एमबीए , कंप्यूटर साइंस जैसे डिग्रीधारी युवकों के आवेदन भी हैं |  तनख्वाह महीने में 12 हजार 675 रुपये  और नौकरी कब चली जाये ठिकाना नहीं |

प्रतीकात्मक तस्वीर

बता दें  आज  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों के खाते में राशि के सीधे अंतरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते कहा है   कि राज्य में हर क्षेत्र में तरक्की की बयार बह रही है। रोजगार के नए रास्ते खुले हैं, नवोन्मेष हुए हैं। यही कारण है कि आज छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर मात्र  1.7 प्रतिशत रह गई है, जो राष्ट्रीय औसत 7.4 प्रतिशत की तुलना में बहुत कम है।

Chhattisgarhengineergovernment liquorMBA degree holder readysalesmanइंजीनियरएमबीए डिग्रीधारी तैयारछत्तीसगढ़सरकारी शराबसेल्समैन
Comments (0)
Add Comment