बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास लिया, कहा, सांसद पद से इस्तीफा देंगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल में भाजपा  के बड़े नेता बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास ले लिया  है| उन्होंने twiter  पर एक पोस्ट में लिखा  है कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे| अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है|

deshdigital

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल में भाजपा  के बड़े नेता बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास ले लिया  है| उन्होंने twiter  पर एक पोस्ट में लिखा  है कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे| अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है|

 

बंगला में लिखे facebook पोस्ट में कहा है –

अलविदा। मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं। टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम) ने मुझे किसी ने फोन नहीं किया, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं… सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की जरूरत नहीं है।”

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कमेन्ट का दौर शुरू हो गया है -cg कांग्रेस का ट्विट देखें

Babul SupriyoPoliticsRetiredWill resign from the post of MPबाबुल सुप्रियोराजनीतिसंन्यास लियासांसद पद से इस्तीफा देंगे
Comments (0)
Add Comment