यूपी में भूपेश बघेल के ऐलान पर सोशल मिडिया पर कमेन्ट

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजनों को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा 50-50 लाख रूपये देने के ऐलान के बाद सोशल मिडिया पर कमेन्ट का दौर शुरू हो गया है |

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजनों को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा 50-50 लाख रूपये देने के ऐलान के बाद सोशल मिडिया पर कमेन्ट का दौर शुरू हो गया है | इसे यहं के किसानों की हालत और बस्तर के सिलगेर में मारे गया आदिवासियों के संदर्भ से जोडकर प्रतिक्रियाएं चल रही हैं |

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक वीडियो शेयर करते निशाना साधा है |  उन्होंने   ट्विट किया है- क्या यह राजनीति नहीं है | वहीँ बस्तर के सिलगेर में मारे गए आदिवासियों को दिये गए मुआवजे को लेकर भी तंज कसा जा रहा है |

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विट किया है- क्या यह राजनीति नहीं है |

 

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ  पत्रकार आलोक पुतुल ने  ट्विट किया –

facebook पर Praphull Thakur
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में मारे गए किसानों के परिजनों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। अच्छी बात है। इसका स्वागत किया जाना चाहिए।
बस जानना ये था कि बस्तर के सिलगेर में मारे गए आदिवासियों के परिजनों को उन्होंने कितने लाख रुपये दिए हैं ? कोई कांग्रेसी बता सकते हैं क्या ? चमचे भी बता सकते हैं। मुझे ध्यान नहीं आ रहा।।
इस पर ढाईआखर ڈھائی آکھر @dhaiakhar का कमेन्ट 
·बस देखते जाइये… जल्द ही छत्तीसगढ़ सरकार सिलगेर के मारे गये आदिवासियों के परिवारीजनों को  इससे ज़्यादा देगी और नौकरी भी देगी। क्यों भूपेश जी, ग़लत तो नहीं कहा?

 

बस्तर में जारी सिलगेर आन्दोलन को कवर  कर रहे  वहां के पत्रकार विकास  तिवारी का ट्विट और उस पर कमेन्ट  –

Bhupesh Baghelsocial mediaup
Comments (0)
Add Comment