सीएम भूपेश बघेल और यूट्यूबर देवराज पटेल की मुलाकात पर VIDEO कका स्मार्ट लगथे

यूटयूबर  देवराज पटेल ने शनिवार को सीएम से मुलाकात की थी, ये वीडियो उसी वक़्त का है। श्री पटेल ने मुख्यमंत्री के समक्ष ही ‘‘कका स्मार्ट लगथे‘‘ का विडियो बनाया।

यूटयूबर  देवराज पटेल ने शनिवार को सीएम से मुलाकात की थी, ये वीडियो उसी वक़्त का है। श्री पटेल ने मुख्यमंत्री के समक्ष ही ‘‘कका स्मार्ट लगथे‘‘ का विडियो बनाया।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक VIDEO साझा करते  लिखा है। “दिल से बुरा लगता है भाई” । दरअसल ये वीडियो मुख्यमंत्री का यूट्यूबर देवराज पटेल के साथ का है।

यूटयूबर  देवराज पटेल ने शनिवार को सीएम से मुलाकात की थी, ये वीडियो उसी वक़्त का है। श्री पटेल ने मुख्यमंत्री के समक्ष ही ‘‘कका स्मार्ट लगथे‘‘ का विडियो बनाया।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका। इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने उनके मजाकिया अंदाज पर ठहाके लगाए और उनके कार्य और जज्बे की सराहना की।

छत्तीसगढ़  के महासमुंद जिले के निवासी  देवराज पटेल  जाने-माने यूट्यूबर है। उनके यूट्यूब चैनल के 3 लाख से भी ज्यादा फालोवर है।  वे प्रसिद्ध यूट्यूबर श्री भुवन बाम के साथ कामेडी वेबसीरीज ढिंढोरा में भी काम कर चुके हैं।

'Kaka Smart Lagthe'‘कका स्मार्ट लगथेCM Bhupesh BaghelmeetvideoYouTuber Devraj Patelमुलाकातयूट्यूबर देवराज पटेलसीएम भूपेश बघेल
Comments (0)
Add Comment