छत्तीसगढ़: मरवाही के स्कूली छात्र का डांस सोशल मीडिया पर छाया

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग मरवाही जिले के रहने वाले 7वीं के छात्र के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ  है।  दिलबर-दिलबर की धुन पर थिरकते इस   वीडियो हजारों लोगों ने देखा और  पसंद कर रहे हैं। 50 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं | 2 हजार से ज्यादा लाईक मिल चुके हैं |

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग मरवाही जिले के रहने वाले 7वीं के छात्र के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ  है।  दिलबर-दिलबर की धुन पर थिरकते इस  वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और  पसंद कर रहे हैं। 50 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं | 2 हजार से ज्यादा लाईक मिल चुके हैं |

बता दें हाल ही में बस्तर के बच्चे का गाया बासपन का प्यार सोशल मिडिया पर धूम मचाया था | बस्तर के गाँव का आदिवासी स्कूली छात्र रातों रात सेलिब्रिटी बन गया | रेपर गायक बादशाह ने अपने अल्बम में इसे गवाया |

twiter पर @Deveshtiwari_ने ट्विट कर लिखा है  छत्तीसगढ़ का डांसिंग टैलेंट पेंड्रा गौरेला जिले के सरखोर स्कूल का बताया जा रहा है वीडियो : नागेंद्र सिंह

इसे retweet करते आईएस @AwanishSharan ने लिखा है Amazing Talent. Let’s make him famous

बताया गया कि  मरवाही जिले    मिडिल स्कूल   संकुल स्तरीय बाल मेला और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।   शनिवार को इसी स्कूल में पढ़ाई कर रहा 7वीं का छात्र विवेक चतुर्वेदी भी पहुंचा था। इसी बीच मेले में दिलबर-दिलबर सॉन्ग शुरू हो गया।

विवेक बीच ग्राउंड में पहुंच गया और डांस करने लगा।  डांस देख  चारों तरफ से तालियां बजने लगीं।   टीचर नागेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे का वीडियो इतना शानदार था कि हमने सब जगह इस वीडियो को शेयर किया। बच्चा बहुत ही छोटे इलाके से है। अगर उसे कोई बड़ा मंच मिलता है, तो वह और अच्छा कर सकता है।

 

#marwahi #school students #dance #social mediaChhattisgarh
Comments (0)
Add Comment