बस्तर के BSF केम्प में जवानों को घटिया खाना: video वायरल

छत्तीसगढ़ के बस्तर के  BSF केम्प में जवानों को घटिया खाना परोसने के एक video सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है | वीडियो में जवान खुद को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तैनात 11 वी बटालियन का बता रहा है|

छत्तीसगढ़ के बस्तर के  BSF केम्प में जवानों को घटिया खाना परोसने के एक video सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है | वीडियो में जवान खुद को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तैनात 11 वी बटालियन का बता रहा है|

इस video  वीडियो में BSF जवान खाने में दिए गए मछली और तरी को दिखाते कह रहा है कि क्या उनके घरों में इस तरह बनता है | क्या कमांडर इस तरह का खाते हैं | BSF जवान कह रहा है , मैंने अफसरों से बार- बार इसकी शिकायत की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ | एक हवालदार होने के नाते मैं अपने जवानों को ऐसा नहीं खिलाता हूँ | मेरे अफसर जो भी करें मैं बोलूँगा |

बस्तर के पत्रकार संजय ठाकुर @bastaria_sanjay   ने इसे पोस्ट करते लिखा है:

 

जवानों को कैम्प में मिलने वाला खाना खराब क्वालिटी का है… ऐसा दावा करता एक वीडियो वायरल हुआ है… वीडियो में जवान खुद को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तैनात 11 वी बटालियन का बता रहा है… इससे पहले 2017 में BSF के जवान

@iTejbahadur के ऐसे ही वीडियो ने भारी विवाद पैदा किया था.|

तेजबहादुर ने BSF में खाने की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाए थे। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस पर रक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दिए थे। बाद में BSF ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें बर्खास्त कर दिया था।

BSF के बर्खास्त कॉन्स्टेबल तेजबहादुर ने प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव को चुनौती देते सुप्रीम कोर्ट में  याचिका दायर भी  की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया ।  उसने  वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था, लेकिन चुनाव आयोग ने उनका पर्चा निरस्त कर दिया था।

 

BSFideo वायरलजवानों को घटिया खानाबस्तर
Comments (0)
Add Comment