अचानकमार में चीतल का शिकार, 4 गिरफ्तार

0 37

- Advertisement -

बिलासपुर| होली से ठीक पहले अचानकमार टाइगर रिजर्व में चीतल शिकार के मामले में वन विभाग ने बीट गार्ड के बेटे सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है| जबकि 3 अन्य फरार हैं| गिरफ्तार आरोपियों के पास से चीतल गोश्त बरामद किया गया है|

होली के मौके पर शिकार की आशंका के मद्देनजर अचानकमार टाइगर रिजर्व को 2 दिनों के लिए बंद किया गया है| सुरक्षा बढ़ाई गई है|

इसी दौरान शनिवार को सूचना मिली कि करंट लगाकर वन्य जीवों का शिकार किया जा रहा है। इस पर ग्राम शिवतराई के आसपास इलाके में टीमें सर्चिंग के लिए निकलीं। देर रात  बाइक सवार दो युवक दिखाई दिए। पकडे गये इन दोनों युवकों ने अपना नाम विवेक नेल्सन और नेक्सन जॉर्ज बताया| तलाशी में इनके पास से 10 किलो चीतल का गोश्त बरामद किया गया|

पकडे गए इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर रविवार सुबह शिवतराई में छापा मार कार्रवाई की गई। यहाँ पूर्व सरपंच संतोष पोर्ते के घर से चीतल का 25 किलो गोश्त , धारदार हथियार बरामद किया गया| वहीँ मुन्ना यादव नामक ग्रामीण के   घर से तीर-धनुष, जीआई वायर, क्लच बरामद हुआ।

- Advertisement -

शिवतराई में ही भुवनेश्वर पोर्ते नामक ग्रामीण के घर से शिकार में करंट देने के लिए इस्तेमाल तार बरामद किया गया।

वन विभाग की टीम ने करंट से मारे गए एक चीतल को भी घटनास्थल से बरामद किया|

इन आरोपियों ने बताया कि बिलासपुर निवासी हसरत खान ने संतोष पोर्ते, सुरेश उरांव, मेक्शन जॉर्ज और विवेक नेल्शन के साथ मिलकर एक चीतल का शिकार गोली मारकर की थी|

बहरहाल वन विभाग की कार्रवाई जारी है| मामले में पूर्व सरपंच संतोष पोर्ते, सुरेश उरांव और हसरत खान फरार हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.