फर्जी पत्रकार और पुलिस बनकर उगाही, गिरफ्तार 

इनमें से एक आरोपी बर्ख़ास्त आरक्षक

0 45

- Advertisement -

बस्तर| जगदलपुर शहर में फर्जी पत्रकार और पुलिस अधिकारी बनकर वाहनों की अवैध रूप से चेकिंग कर रूपये पैसे की उगाही करने वाले 02 आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है|

,बताया गया कि   ग्राम करकापाल में एक ट्रेक्टर चालक सुखराम कश्यप को ट्रेक्टर ट्राली में ईंटा लेकर जाते समय 02 लोंगो  द्वारा अपने आप को पत्रकार और पुलिस अधिकारी होना बताकर ’’ट्रेक्टर के कागजात नहीं है कहकर अवैध रूप से 5,000 रूपये की माॅग किया गया,|

ट्रेक्टर चालक ने इन दोनों को पैसे नहीं होने की बात भी कही| दोनों युवकों ने शाम तक राशि नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की चेतवानी दे दी|

शाम को माड़िया चौक पर वाहन चालक सुखराम  कश्यप से 400 रूपये अवैध रूप से लिया गया|

- Advertisement -

मामले में ट्रेक्टर स्वामी विश्वेश्वर राव के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्व धारा – 384, 419, 420, 34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया|

जांच के आधार पर  पहचान की गई और पकड़ा लिया गया दोनों ने पूछताछ पर अपना नाम शंकर सिंह उर्फ सोनू एवं प्रमोद कंवर होना बताये एवं अपना जुर्म स्वीकार किया|

शंकर सिंह अपने आप को बस्तर किरण का पत्रकार कहकर अवैध रूप से वाहनों से चेकिंग के नाम पर पैसे  वसूलना एवं आरोपी प्रमोद सिंह कंवर पूर्व में बस्तर जिले में आरक्षक के पद पर पदस्थ होना एवं अगस्त 2020 में उक्त पूर्व आरक्षक को सेवा से पृथक कर देना बताया गया है|

मामले में दोनों आरोपियों के कब्जे से 400/- रूपये नगद, 02 नग मोबाईल, छत्तीसगढ़ पुलिस लिखा हुआ पर्स जब्त  किया गया है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.