पिथौरा: जिन्दा जले सोये दम्पति, अलाव से घर में लगी आग

महासमुंद जिले के पिथौरा थाना इलाके में एक दम्पति की जिन्दा जलने से मौत हो गई| कड़कड़ाती ठंड  से बचने अलाव के आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया था |  बता दें इन दिनों क्षेत्रवासी शीत लहर के कारण कड़कड़ाती ठंड का सामना कर रहे हैं ।

0 354

- Advertisement -

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा थाना इलाके में एक दम्पति की जिन्दा जलने से मौत हो गई| कड़कड़ाती ठंड  से बचने अलाव के आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया था |  बता दें इन दिनों क्षेत्रवासी शीत लहर के कारण कड़कड़ाती ठंड का सामना कर रहे हैं ।

आग से तबाह कच्चा मकान

पिथौरा थाना इलाके के ग्राम सोनासिल्ली में सोमवार की रात यह हादसा हुआ | बताया जाता है कि सोमवार रात करीब 9 बजे  पिथौरा पुलिस को फ़ोन से सूचना मिली कि सोना सिल्ली गांव के एक घर मे आग लगी है। जानकारी के तत्काल बाद पिथौरा पुलिस मौके पर  पहुंची। वहां का दृश्य देखकर पुलिस  भी सकते में आ गई |

घटना स्थल से  पति आग से बचने के लिए घर की बाडी तरफ जलता हुआ भागा  था और उसकी पत्नी घर के भीतर ही आग  से पूरी  तरह जल रही थी । पुलिस ने दोनो को गंभीर अवस्था में  घर से बाहर निकालकर तत्काल एम्बुलेंस से रायपुर उपचार हेतु भेज दिया। पर इलाज मिलने से पहले ही उनकी मौत हो गई |

- Advertisement -

पुलिस की सक्रियता  

घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना प्रभारी केशव कोशले पूरे समय अपनी टीम के साथ पीड़ितों की सहायता के लिए जुटे रहे। घायल अवस्था में दम्पत्ति को निकाल कर उन्हें रायपुर उपचार हेतु भेजा भी गया परन्तु दम्पत्ति ने रायपुर पहुचने के पूर्व ही दम तोड़ दिया। मृतक दम्पत्ति का नान्त हीरा धर ठाकुर उम्र  50 वर्ष एवम इनकी मृतक पत्नी  का नाम हेम बाई 45 वर्ष बताया गया है।

पढ़ें :पुजारी और साध्वी की हत्या

घटना का कारण अलाव

स्थानीय थाना प्रभारी केशव कोशले बे बताया कि घटना का प्रथम दृष्टया कारण अलाव जला कर दम्पत्ति सोये  रहे जिससे कच्चे  मकान में आग लग गयी और घर में सोये पति-पत्नी दोनों ही इसकी चपेट में आ गए और शत प्रतिशत जल गए थे।बहरहाल पूरे मामले की जांच पिथौरा पुलिस कर रही है|

आग से तबाह कच्चा मकान

Leave A Reply

Your email address will not be published.