महुआ शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार

0 199

- Advertisement -

पिथौरा | महासमुंद जिले की पिथौरा  पुलिस ने 50 लीटर महुआ शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।सभी आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर नगर से 4 किलोमीटर दूर कसडोल मार्ग पर काॅलेज के आगे मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार तीन युवकों को रोक उनसे पूछताछ की गई।

ये युवक  अवैध रूप से हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब लेकर  रोड किनारे परिवहन हेतु रखकर साधन का इंतजार कर रहे थे।शराब के साथ पिथौरा पुलिस ने तीनों युवकों को थाना लाकर पूछताछ की गई।पूछताछ में युवकों ने अपना नाम क्रमशः संतोष साहू पिता अमृतलाल साहू चरोदा,थाना बया राजादेवरी जिला बलौदाबाजार, अभिषेक श्रीवास्तव पिता संजय कुमार श्रीवास्तव   नगर निगम बिरगांव दुर्गा नगर, उरला रायपुर एवम संतराम जमीदार पिता धनीराम जमीदार    ग्राम नगेडी, राजादेवरी जिला बालौदाबाजार  बताया।

- Advertisement -

आरोपियों के पास से10-10 लीटर वाली सफेद रंग की 04 जरीकेन में भरा हुआ हाथ भट्टी महुआ शराब प्रत्येक में करीब 10-10 लीटर एवं एक 15 लीटर वाली पीले रंग की चैकोन जरीकेन में भरा हुआ करीबन 10 लीटर महुआ शराब कुल 50 लीटर कीमत करीब 10 हजार रूपये एवम मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स क्रमांक CG 04 KS 6727 जप्त की गई।

इस मामले में स्थानीय पुलिस ने सभी आरोपियों पर से आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।उक्त  कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के  निर्देशन में निरीक्षक थाना पिथौरा प्रभारी केशव राम कोसले,सहित पुलिस जवान शामिल थे।

ज्ञात हो कि लॉकडाउन में कुछ दिन सरकारी शराब दुकानों के बन्द होने के बाद क्षेत्र के गांव गांव में शराब के शौकीन महुआ से शराब बना कर सेवन करने लगे थे।परन्तु अब सब सामान्य होने के बाद भी ग्रामीण अब भी महुआ की शराब बना कर पी भी रहे है बेच कर व्यवसाय भी कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.