पौन करोड़ नगदी के साथ ओडिशा से दाखिल 2 गिरफ्तार

दोनों आरोपी दुर्ग के निवासी है जो ओडिशा से ये नगद राशि लेकर आ रहे थे

0 85

- Advertisement -

महासमुंद| महासमुंद पुलिस ने करीब पौन करोड़ नगदी के साथ ओडिशा सीमा से दाखिल छत्तीसगढ़ के दुर्ग के दो युवकों को हिरासत में लिया है| एसपी के मुताबिक मामले की जानकारी इनकम टैक्स को दे दी गई है|

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महासमुंद जिलें में लाॅकडाउन लगी हुई है। जिसके तहत दीगर राज्य से आने-जाने वालो एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली की ओडिशा की ओर एक वाहन में भारी मात्रा नगदी लेकर महासमुंद की ओर जा रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिंघोड़ा को वाहन रोकने हेतु निर्देशित किया। जिसपर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोन में संदिग्ध वाहनों पर नजर रखकर चेकिंग किया जा रहा था कि इसी दौरान एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार CG 07 BT 8880  चेक पोस्ट से गुजर रही थी, उसे रोका गया।

 वाहन में दिनेश तिवारी और योगेश कुमार सिंह बैठे थे। पुलिस ने आने जाने के संबंध में पूछताछ किया लेकिन जवाब संतोष प्रद नही मिलने से वाहन की तलाशी ली गई। वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में रखे लाल रंग की बैंग एवं सफेद थैला रखा हुआ मिला। लाल रंग के बैग को खोलने पर उसमें भारी मात्रा रूपयों का बण्डल मिला। पुलिस ने दोनों व्यक्ति को थाना लेकर आई और पूछताछ किया गया। साथ ही बैग की तलाशी ली गई।

- Advertisement -

बैंग में 2-2 हजार रूपये के 259 नोट राशि 5,18,000 तथा 500-500 रूपये के 1,08,643 नोट राशि 54,32,000 रूपये, 200-200 रूपये के 3,304 नोट राशि 6,60,800 रूपये, 100-100 रूपये के 6401 नोट राशि 6,40,100 रूपयें, 50-50 रूपयें के 100 नोट राशि 5000 मिले।  इस तरह कुल राशि 72,55,900 रूपयें बैग में भरा हुआ था।

पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिनेश तिवारी एवं योगेश कुमार सिंह ने रूपये कहां से लाना और कहां ले जाने का कोई वैधानिक कागजात नहीं दिखा पाए और न ही उनके पास कोई वैध दस्तावेज मिला। जिस पर थाना सिंघोड़ा की टीम ने बैंग में रखें रकम(करीब पौन करोड़)  72 लाख 55 हजार 900 रूपये को अपने कब्जें में लेकर धारा 102 के तहत कार्रवाई किया गया।

एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपी दुर्ग के निवासी है जो ओडिशा से ये नगद राशि लेकर आ रहे थे।

उधर  आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि रायपुर स्थित अमर प्लास्टिक कंपनी के रुपए के कलेक्शन के लिए गए थे| ओडिशा के विभिन्न जगहों से रुपये का कलेक्शन किया, जिसे लेकर वे लौट रहे थे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.