बस्तर में मोहल्ला क्लास के 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

0 82

- Advertisement -

कोंडागाँव | छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में 22 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है,जिसके चलते मोहल्ला क्लास को आइसोलेशन सेंटर बना दिया गया है|
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है|  इस बीच छत्तीसगढ़ से पॉजिटिव मामलों को लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आई है.बस्तर के कोंडागांव में एक ही क्लास के 22 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं,जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है|
मामले बड़ेराजपुर विकासखंड में चल रही मोहल्ला क्लास में रिपोर्ट किए गये हैं.जहां 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले है|

अधिक जानकारी देते हुए सीएचएमओ डॉ. टीआर कुंवर ने बताया कि बडेराजपुर विकासखंड में चल रही मोहल्ला क्लास में एक बच्चे की हल्की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया|

- Advertisement -

कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर बच्चे का कोविड-19 टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.इसके बाद ये जानकारी अध्यापक को दी गई, फिर जब सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट हुआ तो कुल 22 बच्चे पॉजिटिव पाए गये|

डॉक्टर ने आगे बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गये सभी बच्चों की आयु 11 से 14 साल के बीच है. इतनी अधिक तादाद में बच्चों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया तो परिजनों ने बाहर ले जाने का विरोध किया,फिर आखिर में छात्रावास को ही आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया|

फिलहाल सभी पॉजिटिव बच्चों का उपचार गांव में बने आइसोलेशन में ही चल रहा है. इसके अलावा जांच में कुछ बच्चों के परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये|

Leave A Reply

Your email address will not be published.